e0a4b8e0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a587 bmw e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a580 e0a4a5e0a580e0a482
e0a4b8e0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a587 bmw e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a580 e0a4a5e0a580e0a482 1

मुंबईः जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के चलते जैकलीन लगातार कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रही हैं. अक्सर इसी मामले में वह सुर्खियों में रहती हैं. जैकलीन के अलावा एक और अभिनेत्री हैं जो सुकेश चंद्रशेखर के चलते कानूनी पचड़े में फंस चुकी हैं और वे हैं नोरा फतेही (Nora Fatehi). लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा एक और एक्ट्रेस है, जिसका नाम अब सुकेश चंद्रशेखर के ठगी मामले में सामने आया है. ये एक्ट्रेस अक्सर महाठग से मिलने तिहाड़ जेल जाती थी. जी हां, मामले में हुए नए खुलासे बेहद हैरान कर देने वाले हैं.

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में दावा जा रहा है कि 2018 में अप्रैल-मई महीने में तीन एक्ट्रेसेस/मॉडल सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचती थीं. पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कहा गया है कि इन तीनों ही एक्ट्रेसेस ने पुलिस द्वारा पूछताछ में सुकेश से जुड़े सारे राज उगले हैं. इन अभिनेत्रियों के बयान से पता चलता है कि सुकेश ने तिहाड़ जेल के टॉप अधिकारियों को रिश्वत देकर अपनी तरफ कर लिया था, जिनसे वह खूब फायदे उठाता था.

जेल में आलीशान जिंदगी जी रहा था सुकेश चंद्रशेखर
जेल में रहते हुए भी सुकेश आलीशान जिंदगी जी रहा था. दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि ये अभिनेत्रियां सुकेश से मिलने के लिए 1 से 1.5 लाख रुपये लेती थीं और 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक के लिए उससे मिलती थीं. यही नहीं, जब सुकेश से मिलने कोई एक्ट्रेस आती थी, तो उसे एक स्पेशल रूम दिया जाता था, जहां टीवी, फ्रिज और एसी तक की व्यवस्था होती थी. यहां वह अभिनेत्रियों से मुलाकात करता था. हालांकि, अब तक इस तीसरी एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

READ More...  Priyanka Chopra New Photo: निक जोनास और बेटी मालती संग पूल में चिल करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस ने कुबूली सुकेश से मिलने की बात
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इन अभिनेत्रियों ने खुद पूछताछ में ये सारी बातें बताई हैं. अभिनेत्रियों ने ये भी बताया कि जब उन्हें सुकेश से मिलने के लिए तिहाड़ जाना होता था, एक बीएमडब्ल्यू कार उन्हें लेने आती थी, जो गेट नंबर तीन से उन्हें जेल में प्रवेश कराती थी. इस मामले में तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को निलंबित किया जा चुका है.

Tags: Bollywood, Jacqueline fernandez, Nora Fatehi, Sukesh Chandrashekhar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)