
हाइलाइट्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय साइक्लिस्ट डेविड बेकहम से भी बात की
बेकहम ने बेहद कम उम्र में ही अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था
वो 28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगे
नई दिल्ली. बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में डेविड बेकहम भी भारत की तरफ से मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. अब आप सुनकर चौंक गए होंगे कि बेकहम भारत के लिए खेलेंगे, यह कैसे होगा? दरअसल, यह बेकहम भारतीय साइकिलिस्ट हैं. जो अंडमान निकोबार से आते हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स के साइकिलिंग इवेंट में भारत की तरफ से उतरेंगे. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों से बात की, तो उसमें बेकहम भी एक थे. पीएम मोदी का पहला सवाल भी भारतीय साइकिलिस्ट के नाम को लेकर ही था.
पीएम मोदी ने पूछा, आपका नाम तो मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी के नाम पर है. लेकिन आप साइकिलिंग करते हैं. लोग भी आपको फुटबॉल खेलने की राय देते होंगे. क्या आपको कभी लगा नहीं कि फुटबॉल ही खेलना चाहिए? इस सवाल के जवाब में भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बेकहम ने कहा, मैं अंडमान-निकोबार से आता हूं. यहां फुटबॉल को लेकर बहुत ज्यादा स्कोप नहीं है. साधन की कमी है. इसलिए इस खेल के प्रति जुनून होने के बावजूद मैं इसे करियर के रूप में अपना नहीं पाया.
Wishing our dynamic contingent the very best for @birminghamcg22. https://t.co/YkIAkPFrEN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2022
बेकहम ने कम उम्र में ही माता-पिता को खो दिया था
भारतीय साइकिलिस्ट डेविड की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. वो जब डेढ़ साल थे तो अंडमान-निकोबार में आई सुनामी में उनके सिर से पिता का साया छीन गया था. इसके कुछ बरसों बाद बेकहम से उनकी मां का साथ भी छूट गया. उनका भी निधन हो गया. जीवन में इतने बड़े सदमे झेलने के बाद भी बेकहम बिखरे नहीं और एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर को संवारने के काम में जुटे रहे.
पीएम मोदी ने भी इसके लिए खिलाड़ी हौसला अफजाई की और पूछा कि इतने विपरीत हालातों के बावजूद वो खुद को कैसे मोटिवेट रखते हैं. इस पर बेकहम ने कहा, “मुश्किल हालात में दोस्तों ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और कभी पीछे नहीं हटने दिया. वो हमेशा मुझसे कहते हैं कि आपको मेडल जीतकर आना है. उनके हौसले और लोगों की उम्मीदों के दम पर ही मैंने अंडमान से निकलकर भारत की साइकिलिंग टीम तक का सफर तय किया है.”
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में बेकहम का जिक्र किया था
डेविड ने पीएम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि आपने मन की बात में मेरा जिक्र किया था और अंडमान निकोबार के बारे में बताया था. पीएम ने डेविड के परिवार को प्रणाम करते हुए उनकी जमकर तारीफ की.
‘खेलो इंडिया गेम्स से काफी मदद मिली’
बेकहम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. ऐसे में पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि कैसे इन खेलों ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की? इस पर बेकहम ने पीएम मोदी को बताया, “मैंने इन खेलों के जरिए ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद मन की बात में भी आपने (पीएम मोदी) मेरा जिक्र किया था. मेरा नाम लेकर लोगों को मोटिवेट किया था. मैं अंडमान से निकलकर यहां तक पहुंचा हैं. अंडमान के लोग भी मेरी इस सफलता पर गर्व महसूस करते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Cwg, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)