e0a4b8e0a581e0a4aae0a58de0a4b0e0a580e0a4ae e0a495e0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a587e0a49ce0a580 e0a4b8e0a587
e0a4b8e0a581e0a4aae0a58de0a4b0e0a580e0a4ae e0a495e0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a587e0a49ce0a580 e0a4b8e0a587 1

हाइलाइट्स

स्‍वागत समारोह में चीफ जस्टिस यूयू ललित ने दी जानकारी
कहा- सुप्रीम कोर्ट तेजी से केसों का निपटारा कर रहा
कोशिश रहेगी कि ज्‍यादा से ज्‍यादा केसों का निपटारा हो

नई दिल्‍ली. चीफ जस्टिस यूयू ललित (CJI UU Lalit) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में केसों का निपटारा बहुत तेजी के साथ हो रहा है और आगे भी कोशिश रहेगी कि ज्‍यादा से ज्‍यादा केसों का निपटारा हो सके. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में चीफ जस्टिस ने कहा कि पिछले 4 दिनों में (उनके CJI बनने के बाद) सुप्रीम कोर्ट ने 1293 सुनवाई के लिए लगे नए मामलों का, 106 पुराने मामलों का और 440 केस ट्रांसफर करने के लगी याचिकाओं का निपटारा किया है.

चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि ये संदेश देश के हर जिला, हर इलाके में जाना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट इस रफ़्तार से केस का निपटारा कर रहा है और आगे भी कोशिश रहेगी कि अपने पास आए ज़्यादा से ज़्यादा मामलों का निपटारा हो सके. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि संविधान पीठ के सामने मामलों को लिस्ट करने का उद्देश्य ये है कि हम यह तय करना चाहते हैं कि इन मामलों की सुनवाई किस तरह होगी? कितना समय लगेगा? जस्टिस ललित ने कहा कि सभी पक्ष अपने-अपने दलीलों को लिखित रूप में जमा करेंगे और यह भी बताएंगे कि उनको बहस के लिए कितना समय चाहिए.

सभी पक्षकार बताएंगे कि उन्हें दलील के लिए कितना समय चाहिए

READ More...  आजम खान क्यों बोले- सिकंदर तो हम हुए नहीं, मदारी के बंदर हो गए? देखें VIDEO

सीजेआई ने कहा कि जो 4 मामले संविधान पीठ के सामने लगे हैं, उनके लिए हम एक नोडल एडवोकेट नियुक्त करेंगे. जिनको सभी पक्षकार बताएंगे कि उन्हें दलील के लिए कितना समय चाहिए. उसके बाद अगले मंगलवार से इन मुद्दों की लिस्टिंग होगी. एक-एक कर उन मामलों पर सुनवाई होगी. सीजेआई ने कहा कि सभी पक्षकार तीन पेज का सबमिशेन देंगे, सभी को अपनी बहस तय समय में पूरी करनी होगी. चीफ जस्टिस ने कहा कि एक मामले का एक हफ्ते और तीन कार्य दिवसों में निपटारा करना होगा, अगर ऐसा नहीं है तो मामलों को सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी मामलों पर अक्टूबर के पहले सुनवाई पूरी करनी होगी.

Tags: Supreme Court

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)