e0a4b8e0a581e0a4b6e0a580e0a4b2 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a495e0a4be cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a58d

पटना. पिछले माह बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीच शुरू हुआ सियासी घमासान का दौर जारी है. इस क्रम में राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. सोमवार को उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे ‘स्थायी रूप से बंद’ हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने रंग बदलने में गिरगिट को भी शर्मसार कर दिया है, उनकी कोई विश्वसनीयता बाकी नहीं रह गई है.

नीतीश कुमार के साथ अपनी निकटता के कारण बीजेपी (BJP) में अलग-थलग समझे जाने वाले सुशील मोदी ने एक बयान में दावा किया कि जेडीयू नेता को फिर से अपना रुख बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

बता दें कि सुशील मोदी को पांच साल पहले एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को दोबारा शामिल करवाने का श्रेय दिया जाता है. वहीं, नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि 2017 में बीजेपी के साथ फिर से गठबंधन करना ‘एक गलती थी’, सुशील मोदी का बयान इसी के बाद आया है.

e0a4b8e0a581e0a4b6e0a580e0a4b2 e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a495e0a4be cm e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4aae0a4b0 e0a4aae0a58d 1

सुशील मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने 20 महीने में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन में अपनी सरकार चलाते हुए घुटन महसूस की थी. उन्हें फिर से ऐसा ही महसूस हो सकता है, मगर इस बार बीजेपी उन्हें सहयोगी के रूप में कतई स्वीकार नहीं करेगी, भले ही वो जमीन पर अपनी नाक रगड़ लें. उनके लिए दरवाजे स्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं.

READ More...  'जनता दल (एस) के साथ गठबंधन नहीं' : बीजेपी ने 150+ के साथ तय किया कर्नाटक चुनाव का टारगेट

यहां रोचक है कि नीतीश कुमार सुशील मोदी की आलोचना को अक्सर हल्के-फुल्के अंदाज में यह कह कर खारिज कर देते हैं कि जब सुशील जी की उनकी पार्टी में उपेक्षा की जाती है तो मुझे काफी दर्द होता है. हो सकता है मुझ पर हमला करने से उन्हें केंद्रीय नेतृत्व से कुछ इनाम मिल जाए.

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीते नौ अगस्त को एनडीए से नाता तोड़ लिया था और इसके अगले दिन सात विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर राज्य में महागठबंधन सरकार बनाई थी. (भाषा से इनपुट)

Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Sushil Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)