
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने रिश्ते को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सुष्मिता सेन ने साल 1996 से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. साल 1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया के पटल पर अपना नाम रोशन किया था.
इसके महज 2 सालों बाद सुष्मिता ने फिल्मी दुनिया का सफर शुरू कर दिया जो आज भी जारी है. अब सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन भी बड़ी हो गईं हैं और अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने सेन भी काफी ग्लैमरस हो गईं हैं. हाल ही में रेने सेन ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों को देख आपको यंग सुष्मिता की याद जरूर आएगी.
फोटो देख लोगों को याद आईं यंग सुष्मिता सेन
रेने सेन की फोटो देख फैन्स को यंग सुष्मिता सेन की याद आ गई. रीना सेन के ग्लैमरस अवतार को भी लोगों ने जमकर सराहा. रेने सेन भी अपनी मां की तरह अभिनय की दुनिया में रुचि रखती हैं. रेने सेन ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी के जरिए अपने करियर की शुरुआत की है. 13 मिनट की इस फिल्म में रेने के अभिनय को काफी सराहना मिली है. वहीं रेने सेन को इंस्टाग्राम पर भी 89 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रेने सोशल मीडिया पर स्टार हैं.
दोनों बेटियों के साथ खास रिश्ता रखती हैं सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ खास रिश्ता रखती हैं. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने सेन भी अब बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रही हैं. सुष्मिता सेन को अक्सर ही अपनी बेटियों के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है. सुष्मिता के इंस्टाग्राम पर दोनों बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए सैकड़ों फोटो हैं.
जिसमें सुष्मिता रेने सेन और छोटी बेटी अलीसा सेन के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. कुछ ही साल पहले तक नन्ही सी दिखने वाली रेने सेन अब बड़ी हो गई हैं और काफी ग्लैमरस भी हैं. रीना की इन तस्वीरों पर भी फैन्स ने कमेंट्स करते हुए उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. साथ ही कमेंट्स में फैन्स ने उनकी तुलना मां सुष्मिता सेन से भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 07:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)