e0a4b8e0a582e0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a4bee0a4ace0a4bee0a4b2e0a4bfe0a497 e0a4b2e0a4a1e0a4bce0a495e0a580 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aae0a4a8
e0a4b8e0a582e0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a4bee0a4ace0a4bee0a4b2e0a4bfe0a497 e0a4b2e0a4a1e0a4bce0a495e0a580 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aae0a4a8 1

हाइलाइट्स

सूरत शहर का मामला, नाबालिग पर हत्‍या का आरोप
जन्‍म देते ही नवजात बेटे को इमारत से फेंक दिया
सोमवार की घटना पर पुलिस ने लिया हिरासत में

सूरत. गुजरात के सूरत (Surat) शहर में पुलिस ने 15 साल की एक लड़की को अपने नवजात बेटे को एक इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस (Gujarat Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की के 20 साल के एक युवक के साथ शारीरिक संबंध थे. आरोपी लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 315 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में 20 वर्षीय युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस उपायुक्त (जोन-4) सागर बागमार ने कहा, ‘शहर के मगदल्ला इलाके में सोमवार की सुबह लोगों ने एक नवजात बच्चे को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा. बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में खुलासा हुआ कि नवजात को एक इमारत से फेंका गया था और सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है.’ पुलिस उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस लड़की का पता लगाया, जिसने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार तड़के बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद एक इमारत से फेंक दिया.

Tags: Gujarat Police, Surat

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)