
हाइलाइट्स
भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से दी शिकस्त.
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी को होगी.
नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन तीसरे मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 91 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से आग देखने को मिली. उन्होंने आखिरी मुकाबले में तूफानी शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपना तीसरा शतक लगाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने छोटे प्रारूप में दो-दो शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतकीय पारियां खेली हैं. लेकिन स्काई उनके पास तेजी से पहुंच रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सूर्या के दूसरे सबसे तेज शतक के बाद कई दिग्गज उनके मुरीद हो चुके हैं. इतना ही नहीं, मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने मेहमानों को चारो दिशाओं में दौड़ लगाने पर मजबूर कर दिया. इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी उनके स्कूप शॉट के दीवाने को चुके हैं.