
हाइलाइट्स
तूफान जूलिया के कारण ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई.
इस तूफान के कारण कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की सूचना है.
निकारागुआ में जूलिया के कारण 10 लाख लोग बिजली के बगैर रहने को मजबूर हुए.
ग्वाटेमाला सिटी. सेंट्रल अमेरिका में तूफान जूलिया के कारण ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस तूफान के कारण कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की सूचना है. ग्वाटेमाला की आपदा निवारण एजेंसी ने कहा कि अल्टा वेरापाज प्रांत में एक घर पर एक पहाड़ी के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. अल साल्वाडोर में अधिकारियों ने कहा कि कोमासागुआ शहर में एक घर में एक दीवार गिरने से साल्वाडोर सेना के पांच सैनिकों की मौत हो गई, जहां उन्होंने शरण ली हुई थी.
पूर्वी अल सल्वाडोर में दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जब भारी बारिश के कारण उनके घर की दीवार गिर गई. अल साल्वाडोर में एक अन्य व्यक्ति की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत उस पर पेड़ गिरने से हुई. तूफान जूलिया के कारण मध्य अमेरिका और दक्षिणी मैक्सिको के में भारी बारिश हुई. सल्वाडोर के अधिकारियों ने 5 सैनिकों सहित नौ लोगों की मौत की सूचना दी. वहां कम से कम 830 लोगों को खतरे वाली जगहों से निकाला गया. अल सल्वाडोर और ग्वाटेमाला में अधिकारियों ने सोमवार को स्कूल बंद कर दिए. अधिकारियों ने कहा कि होंडुरास में बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद रविवार को एक महिला की मौत हुई.
मेक्सिको में दर्जनों छात्र रहस्यमय ढंग से जहर के शिकार, 2 हफ्ते में तीसरी वारदात से सहमे लोग
इसके साथ ही निकारागुआ सीमा के पास नाव के पलटने से चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. पनामा की आपातकालीन सेवाओं ने सोमवार को भारी बारिश के परिणामस्वरूप दो मौतों की पुष्टि की. साथ ही कोस्टारिका के साथ देश की सीमा के पास से लगभग 300 लोगों को निकाला गया. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) के अनुसार सोमवार को तूफान अल सल्वाडोर के तट के साथ ग्वाटेमाला की ओर 15 मील प्रति घंटे (24 किमी / घंटा) की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था. बहरहाल सोमवार शाम को यह तूफान कमजोर होता दिखा. निकारागुआ में तूफान जूलिया के कारण 10 लाख लोग बिजली के बगैर रहने को मजबूर हुए हैं और भारी बारिश और बाढ़ से 13,000 से अधिक परिवार बेघर हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Cyclonic storm, Heavy Storms
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 06:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)