
नई दिल्ली. सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह 42,173.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदा में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर शेष 8 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. इनमें एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं.
बीते सप्ताह 0.21 फीसदी गिरा सेंसेक्स
बीते सप्ताह शेयर बाजार की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. यह 131.56 अंक या 0.21 फीसदी नुकसान में रहा.
ICICI Bank, TCS और Infosys का बढ़ा मार्केट कैप
सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,706.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस के मार्केट वैल्यूएशन में 9,614.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,70,264.99 करोड़ रुपये रहा. टीसीएस का मार्केट कैप 9,403.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों ने भी कराया मुनाफा
न्यूज एजेंटी पीटीआई के मुताबिक, भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 5,869.21 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,65,642.49 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 3,415.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,85,234.16 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 1,508.95 करोड़ रुपये बढ़कर 8,99,489.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई का वैल्यूएशन 1,383.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,37,841.73 करोड़ रुपये रहा. अडाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 1,271.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,58,263.35 करोड़ रुपये रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 22,866.5 करोड़ रुपये घटकर 17,57,339.72 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 4,757.92 करोड़ रुपये घटकर 5,83,462.25 करोड़ रुपये रह गया.
पहले स्थान पर कायम रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airtel, HDFC, Hdfc bank, ICICI bank, Infosys, Share market, TCS
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 14:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)