e0a4b8e0a588e0a4ab e0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a485

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे दूसरी बीवी करीना कपूर और अपने दो छोटे बच्चों जेह और तैमूर अली खान के साथ रहते हैं, पर उन्हें पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ भी वक्त बिताते हुए देखा गया है, पर वे विरले ही कभी अमृता सिंह से तलाक के बाद मिले हों.

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात फोटोशूट के दौरान हुई थी. सैफ ने उन्हें डेट के लिए पूछा तो अमृता ने उन्हें घर पर डिनर में आने के लिए कहा. डिनर के बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और अलग-अलग कमरों में सोने चले गए. सैफ और अमृता के बीच मोहब्बत बढ़ने लगी. उन्होंने कुछ वक्त तक एकदूसरे को डेट किया, फिर 1991 में शादी कर ली. अमृता सिंह ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने कभी खुद से छोटे लड़के से शादी के बारे में नहीं सोचा था. सैफ मेरी जिंदगी में पहले ऐसे शख्स थे जो मेरे साथ बहुत संयम से पेश आते थे. यह बात मेरे लिए काफी मायने रखती थी.’

अफेयर नहीं था सैफ-अमृता की तलाक की वजह
अमृता और सैफ की शादी के करीब 4 साल बाद 1995 में सारा अली खान का जन्म हुआ. दोनों की जिंदगी खुशियों से भर गई. कपल ने फिर 2001 में इब्राहिम अली खान का अपनी जिंदगी में स्वागत किया, लेकिन सैफ और अमृता के बीच तकरार बढ़ने लगी और वे 2004 में अलग हो गए. सैफ अली खान और अमृता सिंह का जब 13 साल पुराना रिश्ता टूटा, तो कहा गया कि एक्ट्रेस रोजा कैटलानो के साथ सैफ के अफेयर की वजह से उनका तलाक हुआ है, हालांकि सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. एक्टर ने कहा था, ‘अमृता का मेरे और परिवार के साथ बर्ताव बदल गया था, जिसकी वजह से हमारा तलाक हुआ.’

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Love Life, Saif Ali Khan Affairs, Saif Ali Khan Breakup, Saif Ali Khan divorce, Saif Ali Khan Divorce reason, Saif Ali Khan Amrita Singh breakup Story, Bollywood Couple breakup Story, Amrita Singh and Kareena Kapoor, Amrita Singh and Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Age, Saif Ali Khan Children, Saif Ali Khan Mother, Saif Ali Khan Sisters, Saif Ali Khan Kareena Kapoor, Saif Ali Khan Amrita Singh age difference, Saif Ali Khan Amrita Singh Love Story, Saif Ali Khan Amrita Singh Marriage, Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Real Reason, Amrita Singh age, Taimur Ali khan Father

READ More...  सुष्मिता सेन बनीं 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस, ललित मोदी का नाम भी है शामिल
(फोटो साभार: [email protected])

सैफ और उनके परिवार के साथ अमृता का बर्ताव बदल गया था
52 साल के सैफ अली खान का कहना था कि अमृता सिंह उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान की बेइज्जती करती थीं. एक्टर ने अमृता सिंह पर यह भी आरोप लगाया था कि वे उन पर तंज कसती थीं और उनकी भी बेइज्जती करती थीं, जिससे उन्हें लगता था कि वे किसी काम के नहीं हैं. तलाक के बाद भी सैफ अली खान का दुख दूर नहीं हुआ था, क्योंकि अमृता सिंह उन्हें बच्चों से मिलने नहीं देती थीं.

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Love Life, Saif Ali Khan Affairs, Saif Ali Khan Breakup, Saif Ali Khan divorce, Saif Ali Khan Divorce reason, Saif Ali Khan Amrita Singh breakup Story, Bollywood Couple breakup Story, Amrita Singh and Kareena Kapoor, Amrita Singh and Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Age, Saif Ali Khan Children, Saif Ali Khan Mother, Saif Ali Khan Sisters, Saif Ali Khan Kareena Kapoor, Saif Ali Khan Amrita Singh age difference, Saif Ali Khan Amrita Singh Love Story, Saif Ali Khan Amrita Singh Marriage, Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Real Reason, Amrita Singh age, Taimur Ali khan Father

(फोटो साभार: [email protected])

सारा और इब्राहिम की याद में रोते थे सैफ अली खान
सैफ ने कहा था, ‘मुझे हमेशा एहसास कराया जाता कि मैं कितना बेकार पति और पिता हूं. इब्राहिम की तस्वीर मेरे पर्स में रहती थी. जब भी मैं उन्हें देखता था, तो रोना आता था. मैं अपनी बेटी को हर समय मिस करता था. मुझे अपने बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि मेरी जिंदगी में एक ऐसी औरत है, जो बच्चों को उनकी मां के खिलाफ कर देगी.’ 64 साल की अमृता सिंह ने एक बार कहा था कि उन्हें तलाक के बाद बच्चों और घर संभालने के लिए काम करने की जरूरत महसूस हुई. इस पर सैफ का कहना था कि जब मैं परिवार का पूरा भार उठाने के लिए तैयार हूं, तब उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत है? सैफ अली खान अब करीना कपूर के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं.

READ More...  सैफ अली खान ने तैमूर को कंधे पर बिठाकर किया करीना कपूर को Kiss, बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन

Tags: Amrita Singh, Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)