e0a4b8e0a588e0a4ab e0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a581e0a4b0e0a58de0a497e0a580 e0a4aae0a495e0a59ce0a4a8
e0a4b8e0a588e0a4ab e0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a581e0a4b0e0a58de0a497e0a580 e0a4aae0a495e0a59ce0a4a8 1

हाइलाइट्स

सैफ अली खान फिल्म ’विक्रम वेधा’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे.
मुर्गी पकड़ने को लेकर किया हंसी मजाक.

Saif Ali Khan @ Kapil Sharma Show. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आएंगे. इन दिनों वे इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं और अपने साथी कलाकारों के साथ लोगों से मिल रहे हैं. इस कड़ी में हाल ही वे ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे. यहां पर हमेशा की तरह उन्होंने खूब मस्ती-मजाक किया. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपने फॉर्म हाउस पर मुर्गी पकड़ने के लिए मुर्गे को रखा हुआ है. आप सोच रहे होंगे क्यों? आइए आपको पूरी बात बताते हैं…

कपिल शर्मा के शो में जब भी कोई टीम फिल्म प्रमोशन के लिए आती है तो जाहिर तौर पर बहुत मस्ती और मजाक होता है. फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में अहम भूमिका निभा रहे सैफ अली खान जब शो पर पहुंचे तो कपिल ने उनकी टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा. कपिल ने शो के दौरान सैफ से पूछा कि ‘भूत पुलिस’ में आप भूत पकड़ रहे थे, ‘बंटी बबली’ में नकली बंटी बबली को पकड़ रहे थे, ‘विक्रम वेधा’ में ऋतिक साहब को पकड़ रहे हैं. कुल मिलाकर आप पकड़ने में काफी एक्सपर्ट हैं. ऐसे में जब आप अपने फार्म हाउस पर जाते हैं तो मुर्गियों को खुद पकड़ते हैं कि कोई बंदा रखा हुआ है. कपिल के इस सवाल का सैफ ने बड़े स्मार्ट तरीके से उत्तर दिया और कहा कि उसके लिए हमने मुर्गा रखा हुआ है. सैफ की इस बात पर सभी हंस पड़े.

READ More...  करिअर के पीक पर शादी, फिर राहा की मां बनने को लेकर बोलीं आलिया भट्ट- मुझे जरा भी...

राधिका के साथ पहुंचे, ऋतिक नदारद
कपिल शर्मा के शो पर सैफ अली खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए राधिका आप्टे के साथ पहुंचे थे. फिल्म की टीम से और भी कलाकार शो में थे लेकिन लीड रोल निभा रहे ऋतिक रोशन शो में नजर नहीं आए. बताया जा रहा है कि वे फिल्म के प्रमोशन में कहीं और व्यस्त होने के कारण कपिल के शो में नहीं आए. फिलहाल सैफ और ऋतिक अलग-अलग ही फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट हो सकें.

30 सितम्बर को होगी रिलीज
बता दें कि ’विक्रम वेधा’ 30 सितम्बर को रिलीज हो रही है. यह फिल्म इसी नाम से आई तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक है. तमिल फिल्म में विजय सेतुपति और आर. माधवन लीड रोल में थे. इन दिनों फिल्म का गाना ‘एल्कोहोलिया’ लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. इस गाने में ऋतिक रोशन अलग अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Tags: Hrithik Roshan, Saif ali khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)