most expensive ipl player
e0a4b8e0a588e0a4ae e0a495e0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8 e0a4aee0a589e0a4b0e0a4bfe0a4b8

नई दिल्ली. IPL 2022 की बोलियों में आज कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई. आईपीएल 2022 में सैम करेन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर इस बार आईपीएल में पंजाब के लिए जोर लगाएंगे. सैम करेन (Sam Curran) को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसे में सैम करेन IPL इतिहास की नीलामी में सबसे ऊंची बोली पर खरीदे जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन, आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि टेक्निकली सैम करेन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी नहीं हैं.

जी. आपने सही पढ़ा. सैम करेन IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी नहीं है. सबसे महंगे IPL खिलाड़ी का तगमा पिछले साल 16.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम ही रहेगा. यदि आप इसका पूरा हिसाब-किताब समझेंगे तो आप समझेंगे कि 2021 में 16.25 करोड़ में बिकने वाला प्लेयर, 2022 में 18.50 करोड़ रुपये में बिके खिलाड़ी से महंगा कैसे हो गया. क्रिस मॉरिस को 2021 में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें – पंजाब किंग्स की लगी लौटरी, टी20 में कोहराम मचाने वाले बैटर को सस्ते में खरीदा

यदि आप सीधा-सीधा रुपये में तोलेंगे तो पाएंगे कि सैम करेन ही अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन यहीं पर असली पेंच है. पेंच ये है कि ये विदेशी खिलाड़ी बोली में मिलने वाली रकम को रुपये (भारतीय करेंसी) में इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्हें अंतत: इस पैसे को डॉलर में ही कन्वर्ट करवाना होगा, तब जाकर वे इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. तो पूरी और साफ तस्वीर देखने के लिए आपको रुपयों में मिली राशि को स्टैंडर्ड अमेरिकी डॉलर्स में बदलकर देखना होगा.

READ More...  Twitter में अब ब्लू नहीं Gray Tick होगी ऑफिशियल अकाउंट की पहचान, जानिए किसे मिलेगा

रुपया बनाम डॉलर का है असली खेल
आईपीएल 2021 की बोली 18 फरवरी 2021, गुरुवार, को हुई थी. उस दिन 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 72.61 रुपये थी. मतलब आप 72.61 रुपये में अमेरिका का एक डॉलर खरीद सकते थे. इसी तरह आज (23 दिसंबर 2022) को आपको 1 अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए 82.81 रुपये खर्च करने होंगे. 2021 बनाम 2022 की बोलियों के समयांतराल के बीच रुपये की कीमत कम हुई है. रुपये में डॉलर के मुकाबले आई गिरावट के कई वैश्विक कारण हैं, लेकिन कुल बात यह है कि रुपया सस्ता हुआ है और डॉलर महंगा हो चुका है.

ये भी पढ़ें – हैरी ब्रुक पर क्यों हुई पैसों की बारिश, क्या पाकिस्तान है कारण

क्रिस मॉरिस बनाम सैम करेन
अब हम आपको पूरा कैलकुलेशन बताते हैं. सैम करेन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. यदि आज के रेट पर इसे डॉलर में बदला जाए तो 22,34,029.70 डॉलर बनेंगे. बिलकुल इसी आधार पर यदि हम 18 फरवरी 2021 की दर से क्रिस मॉरिस को मिली 16.25 करोड़ रुपयों को डॉलर्स में बदलें तो यह 22,37,869.71 डॉलर बनते हैं. हालांकि डॉलर्स के हिसाब से भी दोनों खिलाड़ियों की राशि में ज्यादा अंतर नहीं है. फिर भी क्रिस मॉरिस 3,840.07 डॉलर महंगे हैं.

इस पूरे गणित को समझने के बाद अब आप यह नहीं कर सकते कि सैम करेन अब तक के सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी हैं. सैम करेन से महंगे क्रिस मॉरिस हैं. अब आप इसी कैलकुलेशन को अपने साथियों के साथ शेयर करके अपने नंबर बना सकते हैं.

READ More...  Stock Market Update : आज शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें क्‍यों बंद रहेगा स्‍टॉक मार्केट, आगे कब है छुट्टी?

Tags: Business news, Business news in hindi, Chris morris, IPL, IPL Auction, Sam Curran

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)