e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4ae e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a587e0a49fe0a587 e0a495e0a58b e0a4ace0a58de0a4b0e0a587e0a4b8
e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4ae e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a587e0a49fe0a587 e0a495e0a58b e0a4ace0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 1

मुंबई: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बेहद स्टाइलिश हैं और हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सोनम ने करवा चौथ का व्रत भले ही नहीं रखा था लेकिन इस मौके पर भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लाइम लाइट में बनी रहीं. सोनम हाल ही में मां बनी हैं और अपने बेटे वायु के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं. सोनम अपने फैशन और स्टाइलिश ड्रेसेस के लिए तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, ऐसे में करवा चौथ के त्योहार पर भला कैसे पीछे रहतीं. करवा चौथ पर भी मेकअप करवाया और स्टाइलिश अंदाज में ड्रेसअप हुईं और इसका एक रील सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अपने बेटे को ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक झलक ने सबका ध्यान आकर्षित किया.

सोनम कपूर नई नई मम्मी बनी हैं और मुंबई में अपने घर पर उनकी मम्मी सुनीता कपूर ने करवा चौथ की पूजा रखी थी. इस पूजा में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी ने भी हिस्सा लिया था. ऐसे में सोनम भी त्योहार के हिसाब से पिंक और ग्रीन कलर के लहंगे में तैयार हुईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी तैयारियों की झलक दिखाई. सोनम की टीम उनके हेयर से लेकर मेकअप करती हुई नजर आ रही है. मेकअप करवाने के दौरान अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक्ट्रेस की एक झलक भी दिखी.

सोनम अपने घर पर बेहद खुश हैं
इस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा, ‘अपनी टीम के साथ रियल वर्ल्ड में वापसी, ड्रेसअप होना और लोगों से मिलना बहुत अच्छा है…अपने होम ग्राउंड में आना प्यारा है. लव यू मुंबई अपने सभी क्रैक्स एंड स्कॉर्स के साथ आप मैजिक हैं.’

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

ये भी पढ़िए-PHOTOS: सोनम कपूर का ‘करवाचौथ’ पर नहीं है यकीन, फिर भी खूब किया श्रृंगार, बताई वजह
आनंद आहूजा ने बीवी की कर डाली तारीफ
अपनी बीवी के इस रील को देख आनंद आहूजा भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. सोनम के हस्बैंड आनंद ने बाइसेप्स वाले इमोजी शेयर कर लिखा ‘इसके लिए बनाया गया है मम्मा’. वहीं पत्रलेखा समेत कई सेलेब्स ने सोनम की अदा पर प्यार जताते हुए तारीफ की है. वहीं कई फैंस सोनम की तारीफ भी करते हुए लिख रहे हैं ‘मेकअप के साथ-साथ जिस तरह से फीडिंग करवा रही हैं, इस स्टनिंग मम्मा को देख कर प्यार आ गया, प्राउड ऑफ यू’.

Tags: Sonam kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  ‘वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे…' सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर कर विवेक अग्निहोत्री ने पूछा-कौन थे 'वो'?