
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल इन दिनों अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर खुलकर बताया कि वे एक-दूसरे के प्यार में हैं. जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा: ‘हैप्पी बर्थडे सोनाक्षी. मुझे न मारने के लिए शुक्रिया. मैं तुमसे प्यार करता हूं.’ उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनाक्षी और जहीर के साथ में बिताए खूबसूरत पलों की झलकियां हैं. सोनाक्षी ने जहीर की पोस्ट में कमेंट किया, ‘शुक्रिया, आपको प्यार. अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं.’
जहीर एक उभरते हुए एक्टर हैं जो बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वे सलमान खान के करीबी दोस्त इकबाल रतनसी के बेटे और बी-टाउन के मशहूर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी के भाई हैं. इकबाल के बचपन से ही सलमान खान के साथ पारिवारिक रिश्ते रहे हैं और उन्हें वे अपना गुरु मानते हैं.
सलमान की बहन अर्पिता के साथ पढ़ते थे जहीर
जहीर ने अपनी स्कूली पढ़ाई, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ पूरी की है. ईटाइम्स ने जब जहीर की बहन सनम से सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनके भाई के अफेयर के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधा-सीधा जवाब दिया. वे बोलीं, ‘मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती.’
सनम रतनसी हैं फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट
सनम रतनसी ने बॉलीवुड के कई फेमस एक्टर्स और सेलेब्स को स्टाइल किया है. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, यामी गौतम और श्रुति हासन को भी स्टाइल किया है. अब यह बात जग-जाहिर है कि जहीर और सोनाक्षी ने सोशल मीडिया के जरिये कबूल किया है कि वे एक-दूसरे को प्यार करते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करके शादी पर कही दिलचस्प बात
ऐसी चर्चाएं हैं कि सोनाक्षी और जहीर लाइफ में साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं. सोनाक्षी ने आज ट्वीट कर कहा है कि मीडिया उनकी शादी कराने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन यहां ध्यान देना चाहिए कि उन्होंने जहीर के साथ अपनी बॉन्डिंग से न तो इनकार किया है और न ही इस फैक्ट को स्वीकार किया है कि उन्होंने जहीर को अपना जीवनसाथी चुना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 00:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)