
हाइलाइट्स
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मोशन पोस्टर.
‘डबल एक्सएल’ में हुमा कुरैशी भी आएंगी नजर.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) को लेकर चर्चा में हैं. सोनाक्षी ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक मोशन टीजर शेयर किया है. इसके जरिए सोनाक्षी ने अपने किरदार सायरा खन्ना से मिलवाया है. इसमें सोनाक्षी का लुक काफी अलग दिख रहा है. सोनाक्षी ने यह भी बताया है कि फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज हो रही है.
सोनाक्षी सिन्हा की तरफ से शेयर किए गए इस मोशन पोस्टर में एक डिजाइनिंग स्टूडियो नजर आ रहा है. सोनाक्षी एक चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. सोना ने मिनी चैक स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट और रेड लॉन्ग जैकेट पहना हुआ है. वहीं, पोस्टर में सोनाक्षी के हेयर्स नियोन ग्रीन नजर आ रहे हैं.
सायरा खन्ना के सपने बड़े
सोनाक्षी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मिलिए सायरा खन्ना से, वे कहते हैं कि वह फैशन डिजाइनर नहीं बन सकती. वे कहते हैं कि वह अपने ही कपड़ों के लिए बहुत बड़ी है..लेकिन पता है, उसके सपने ज्यादा बड़े हैं और वे उन्हें पूरा करने के लिए तैयार है.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह फिल्म 4 नवम्बर को नजदीकी सिनेमाघरों में देखी जा सकती है.
जहीर इकबाल भी आएंगे नजर
बॉडी शेमिंग पर आधारित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के तथाकथित बॉयफ्रैंड जहीर इकबाल भी नजर आएंगे. फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी लीड रोल प्ले कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए दोनों ही अदाकाराओं ने अपना वेट और बढ़ाया है ताकि किरदार के साथ मैच हो सकें. सोनाक्षी के इस मोशन पोस्टर को जहीर और हुमा ने भी शेयर किया है.
फिल्म में हुमा कुरैशी राजश्री त्रिवेदी के किरदार में दिखेंगी जो मेरठ की रहने वाली है. इस फिल्म को सतराम रमानी ने निर्देशित किया है. फिलहाल फिल्म के टीजर को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. दर्शकों को अब फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Huma Qureshi, Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 12:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)