
नई दिल्ली: फिल्मों में अब एक्ट्रेस का किरदार सिर्फ ग्लैमर जोड़ने तक ही सीमित नहीं है. वे आज अपने दम पर फिल्में हिट कराने का दम रखती हैं. आलिया भट्ट, कंगना रनौत और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेज ने यह साबित करके भी दिखाया है. अब एक्ट्रेस ग्लैमरस इमेज से निकलकर कैरेक्टर रोल निभाने में नहीं कतरातीं, फिर उन्हें इसके लिए अपना वजन ही क्यों न बढ़ाना पड़े. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी ने अपनी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) के लिए अपना काफी वजन बढ़ाया था, लेकिन उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसा कर चुकी हैं. आइए, उनके बारे में जानते हैं.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)