e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4abe0a58be0a497e0a4bee0a49f e0a495e0a580 e0a4aee0a58ce0a4a4 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bee0a4ae
e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4abe0a58be0a497e0a4bee0a49f e0a495e0a580 e0a4aee0a58ce0a4a4 e0a495e0a587 e0a4aee0a4bee0a4ae 1

नई दिल्ली. भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने यह केस सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है.

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध करेंगे. सावंत ने पणजी में पत्रकारों से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की ‘बहुत अच्छी जांच’ की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय को निजी रूप से पत्र लिखूंगा.’

हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट (43) की पिछले महीने गोवा में मौत हो गई थी और ऐसी आशंका है कि उनकी हत्या की गई. गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं. पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

READ More...  जेएनयू शुरू करने जा रहा आयुर्वेद में ये नया कोर्स, वीसी ने दी जानकारी

Tags: CBI, MHA, Sonali Phogat

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)