सोनू सूद (Sonu Sood) हमेशा किसी ना किसी प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं. टीवी शो से लेकर फिल्मों तक उनके पास काम की कमी नहीं है. इसके अलावा लोगों की मदद में तो जुटे ही रहते हैं. सोनू जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सोनू के परफॉर्मेंस को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस तो उन्हें लीड एक्टर अक्षय कुमार से बढ़कर रेटिंग दे रहे हैं. फिल्म में चंद बरदाई का रोल प्ले करने वाले एक्टर ने फिल्म के नहीं चलने पर अपना रिएक्शन दिया है.
सोनू सूद पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म के पीछे बरसों की मेहनत है. फिल्म को बनाने में डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने हार्ड वर्क किया है. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई तो इसके पीछे की वजह एक्टर ने बताई.

सोनू सूद ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में चंदबरदाई का रोल निभाया है. (Instagram/viralbhayani)
सोनू का कहना है पैनडेमिक के बाद हालात बदल गए हैं
सोनू सूद ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ‘‘सम्राट पृथ्वीराज’ बेहद खास फिल्म है. मुझे इसमें एक शानदार किरदार निभाने का मौका मिला और लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया. मैं दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया. शायद इसे हमारी उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं मिला लेकिन हमें ये मानना पड़ेगा कि पैनडेमिक के बाद हालात बदल गए हैं. मैं ये भी कहना चाहूंगा कि मैं इस फिल्म से बहुत खुश हूं और उस प्यार से भी जो लोगों ने इस फिल्म को दिया है.’
सोनू एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे
बता दें कि सोनू सूद टीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. हालांकि इसके बारे में एक्टर बताना नहीं चाह रहे लेकिन बहुत पूछने पर कहा कि ‘ये कुछ ऐसा है जो दुनिया को करीब लाएगा और वे इंडिया के आभारी होंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग मुझे सपोर्ट करेंगे.
लोगों की मदद कर सोनू को मिलती है शांति
सबको पता है कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी के समय से लोगों को मदद करने का बीड़ा उठाया है जो लगातार जारी है, ऐसे में सोनू का कहना है कि मैं चाहता हूं कि हर दिन और मदद कर पाऊं. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें मदद की जरूरत है, मैं सबकी मदद करना चाहता हूं. इससे मुझे शांति मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Prithviraj, Sonu sood
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 11:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)