
हाइलाइट्स
सोना गुमना या चोरी होना अच्छा नहीं होता.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना मिलना भी अच्छा नहीं होता.
Astrology : सनातन धर्म में कई सारी मान्यताएं प्रचलित हैं. इसी तरह सोने की धातु को पूजनीय और महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इसका संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है, इसलिए यह मान्यता है कि जब भी सोना खरीदा जाता है तो हमेशा शुभ मुहूर्त में ही खरीदना चाहिए. यदि शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाता है तो वह घर पर ठहरता है और व्यक्ति को फलता भी है परंतु शुभ घड़ी में सोना नहीं खरीदा जाए तो वह ना तो घर पर ठहरता है और ना ही फलता. इसी तरह यदि सोना खो जाए, चोरी हो जाए या फिर कहीं से मिले तो उसे शुभ नहीं माना जाता. इसके पीछे की क्या वजह है आइए जानते हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
सोने का खोना और चोरी होने का मतलब
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
सोने की धातु खो जाती है या चोरी हो जाती है तो उसे शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि सोने की धातु का रंग पीला होता है और ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इसका संबंध देव गुरु बृहस्पति से माना जाता है. बृहस्पति ग्रह वैवाहिक जीवन, धन, संपत्ति और पति का प्रतिनिधित्व करता है, जिसकी वजह से सोना खोना और चोरी होना अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें – धनवान बनने के लिए आज ही घर ले आएं चांदी का हाथी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह को परिवार का कारक ग्रह माना जाता है, इसलिए सोना गुमना, चोरी होना अच्छा नहीं होता. ये स्थिति देव गुरु बृहस्पति की नाराजगी की वजह से निर्मित होती है. इस तरह की स्थिति में पारिवारिक कलह और दांपत्य जीवन में परेशानियां शुरू हो जाती हैं.
सोने का रास्ते में मिलना
इसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना मिलना भी अच्छा नहीं होता. सोना मिलना और उसे घर पर रखना दोनों अशुभ माना जाता है. यदि मिला हुआ सोना आप घर पर रखते हैं तो बृहस्पति ग्रह का कुप्रभाव शुरू हो जाता है और जीवन में अनेक समस्याएं आने लगती हैं.
यह भी पढ़ें – इस तरह घर में जलाएं पंचमुखी दीपक, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
क्या करें
यदि आपको रास्ते में पड़ा सोना मिलता है तो उसे घर ना ले जाएं, बल्कि उसे बेचकर उससे मिले पैसों को दान कर दें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और व्यक्ति के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 12:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)