
नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के तहत भाटियां पंचायत के उपप्रधान व आम आदमी पार्टी के नेता सतीश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है.
सतीश कुमार जैसे ही काम से अपने घर को लौट रहे थे तो उन्हें भाटिया गांव के ही एक युवक का फोन आया. इस सतीश कुमार ने कहा कि वह अपने गांव के ही बस अड्डे पर हैं और उनसे आकर मिल सकते हैं. इस दौरान सतीश कुमार पर पीछे से आकर 4 लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. सतीश कुमार के दोस्त ने आकर जैसे ही उसे बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उसके ऊपर भी हमला कर दिया. हमले में आम आदमी पार्टी का नेता सतीश कुमार व उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इलाज के लिए दोनों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया है.
आरोपी मौके से फरार, अस्पताल में भर्ती घायल
हमले के बाद से चारों आरोपी फरार हैं. हमला के पीछे की वजह भी साफ नहीं हो पाई है. घायलों ने पुलिस चौकी दभोटा में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
भाटिया पंचायत के घायल उप प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि 4 लोगों ने शराब के नशे में उस पर जानलेवा हमला किया है. रॉड से वार किए गए और बीच-बचाव को आया दोस्त भी घायल हुआ है. नालागढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आए थे. अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि सतीश कुमार की आंख और अन्य शरीर पर चोटें आई है और इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh
FIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 13:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)