e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a49be0a4bee0a4aae0a587e0a4aee0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a8e0a4b9
e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a49be0a4bee0a4aae0a587e0a4aee0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a8e0a4b9 1

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की हिदायतों के मुताबिक पंजाब में शिक्षा का मानक ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नरमी बरतने के संकेत दिए हैं. आज पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब और स्मार्ट स्कूल मुहिम के तहत शिक्षा मंत्री ने राज्य और ज़िला कॉर्डीनेटरों के साथ लम्बी बैठक की. मंत्री ने जहां कॉर्डीनेटरों और अध्यापकों का गर्मजोशी से काम करने के लिए हौंसला बढ़ाया, वहीं उनकी मुश्किलें भी जल्द हल करने का भरोसा दिया.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडीटोरियम में संबोधन करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में पहल के आधार पर शौचालय, बिजली, पानी, बैंच, दीवारों आदि जैसी मूलभूत सहूलतें होनी लाजिमी हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी प्राथमिकता स्कूलों में विद्यार्थियों को उच्च मानक शिक्षा मुहैया कराना है. इसलिए मैं स्कूलों में छापेमारी नहीं करूंगा बल्कि जमीनी हकीकत जानने के लिए बतौर शिक्षा मंत्री स्कूलों का दौरा किया जायेगा.’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने अध्यापकों को विदेशों की बेहतरीन संस्थाओं से विश्व-स्तरीय प्रशिक्षण दिलाना है, जिसके लिए हालिया बजट में प्रबंध भी किया गया है. मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग की नीतियों में सुधार की बहुत जरूरत है न क‍ि अनावश्‍यक सख्‍ती की और उन्होंने इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस मौके पर उन्होंने कोआर्डीनेटरों और अन्य अध्यापकों के विचार और सुझाव भी सुने.

READ More...  दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी भारत की ये माउंटेड गन, 48 किमी मारक क्षमता, अचूक निशाना

Tags: Bhagwant Mann, CM Punjab, Punjab news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)