e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2 e0a4ade0a4b0e0a58de0a4a4e0a580 e0a498e0a58be0a49fe0a4bee0a4b2e0a4be e0a4aee0a4aee0a4a4e0a4be e0a4ac
e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2 e0a4ade0a4b0e0a58de0a4a4e0a580 e0a498e0a58be0a49fe0a4bee0a4b2e0a4be e0a4aee0a4aee0a4a4e0a4be e0a4ac 1

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. दरअसल, स्कूल भर्ती घोटाले में फंसने के बाद मंत्री पद से हटाए गए पार्थ चटर्जी के पास दो विभागों के अलावा कई और पार्टी के पद भी थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी कैबिनेट मीटिंग में मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, तृणमूल कांग्रेस में नए मंत्रिमंडल की तैयारी के साथ ही घोटाले के आरोप में फंसे हुए मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी को ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के भर्ती अभियान से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के संबंध में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है. ईडी ने अर्पिता के शहर में स्थित फ्लैट से करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है.

गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की अनुशंसा पर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘ग’ और ‘घ’ वर्ग के कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितता की जांच कर रही है. वहीं, ईडी घोटाले में धनशोधन के कोण से जांच कर रहा है.

Tags: Mamata banerjee, TMC

READ More...  लड़की के कान में हो रही थी हलचल, डॉक्टर ने जांच की तो मुंह फाड़ कर बाहर निकला छोटा सांप, देखें VIDEO

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)