e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a4a1e0a4bce0a495e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4aae0a580e0a49b

मुंबई. विकी कौशल (vicky kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

हाल ही में फिल्म का आइटम सॉन्ग ‘बिजली’ भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में कियारा और विकी कौशल ने दमदार ठुमके लगाए हैं. इस गाने में विकी के डांस को भी काफी पसंद किया गया है. यह पहली बार है जब विकी कौशल को स्क्रीन पर इतना घातक डांस करते देखा गया है. स्कूल में लड़कियों के पीछे नाचने वाले विकी कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा में 2-2 हीरोइन्स का दिल चुरा लिया है.

” isDesktop=”true” id=”4968655″ >

विकी कौशल ने शेयर की बचपन की तस्वीर

विकी कौशल ने बिजली को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अपनी बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें विकी स्कूल के फंक्शन में डांस करते नजर आ रहे हैं. विकी ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें बैकग्राउंड में डांसिंग का शौक बचपन से ही रहा है. विकी की इन फोटोज को देखकर भी लग रहा है कि विकी बचपन से ही डांस के दीवाने रहे हैं. हालांकि ये अलग बात है कि विकी कौशल को इससे पहले पर्दे पर कभी इतना दमदार डांस करने का मौका नहीं मिला है.

vicky kaushal, govinda naam mera, vicky kaushal dance in govinda naam mera, vicky kaushal dance in govinda naam mera, govinda naam mera story, govinda naam mera wikipedia, govinda naam mera released, govinda naam mera collection, govinda naam mera postponed, govinda naam mera cast, govinda naam mera review, govinda naam mera trailer, govinda naam mera review, bijli govinda naam mera, Bijli Song Out, Vicky Kaushal govinda name mera, Vicky Kaushal bijli dance moves, vicky kaushal age, vicky kaushal and katrina kaif, vicky kaushal movies, vicky kaushal wedding, vicky kaushal net worth, vicky kaushal wife, vicky kaushal gf, vicky kaushal gf, katrina kaif age,

विकी ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें बैकग्राउंड में डांसिंग का शौक बचपन से ही रहा है. (फोटो साभार[email protected])

पहली बार इतनी जोर से नाचे विकी कौशल

पहली बार विकी कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा के आइटम सॉन्ग बिजली पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. विकी कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया है. साथ ही फिल्म में कॉमेडी डायलॉग्स की भी काफी तारीफ हो रही है.

” isDesktop=”true” id=”4968655″ >

16 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

गोविंदा नाम मेरी फिल्म को डायरेक्ट शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विकी कौशल के साथ 2 हीरोइन्स भी नजर आ रही हैं. विकी कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी अपनी एक्टिंग स्किल्स का जलवा बिखेरेंगी. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गाने बिजली को भी काफी सराहना मिली है. इस गाने में कियारा और भूमि के साथ विकी ने भी जानदार ठुमके लगाए हैं.

Tags: Bhumi Pednekar, Kiara Advani, Vicky Kaushal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा सहित इन सितारों के कैमियो से दर्शक हुए हैरान