- Hindi News
- Local
- Bihar
- Jamui
- Road Accident In Jamui, Death Of A Youth; Second Wound, The Young Man Had Gone Out To Bring Vegetables For His Sister’s Wedding, Scorpio Collided
जमुई18 मिनट पहले
जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग के महिसौड़ी के पास बाइक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि टक्कर के बाद बाइक सवार एक युवक करीब 15 फीट हवा उड़ जाता है। जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक जमीन पर गिर जाता है।

CCTV में कैद सड़क दुर्घटना।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को लेकर ड्राइवर भाग निकला। गुस्से में लोग स्कॉर्पियो ड्राइवर को रुकवाते नजर आए पर वो फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान अजीत कुमार (24) लोहारा गांव निवासी के रूप में हुई है। वो अपनी बहन की शादी के लिए सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान छोटू ठाकुर पिता भोला ठाकुर के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के घर पर जुटी भीड़।
अजीत कुमार की मौसेरी बहन की आज शादी है। शादी को लेकर युवक अपने एक दोस्त के साथ बाइक से जमुई से सब्जी लेकर अपने गांव लोहरा जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक अजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, छोटू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)