e0a4b8e0a58de0a495e0a589e0a4b0e0a58de0a4aae0a4bfe0a4afe0a58b n e0a495e0a580 e0a4a4e0a4b0e0a4b9 e0a4b8e0a58de0a495e0a589e0a4b0e0a58d
e0a4b8e0a58de0a495e0a589e0a4b0e0a58de0a4aae0a4bfe0a4afe0a58b n e0a495e0a580 e0a4a4e0a4b0e0a4b9 e0a4b8e0a58de0a495e0a589e0a4b0e0a58d 1

हाइलाइट्स

स्कॉर्पियो क्लासिक की 7000 से ज्यादा यूनिट्स अगस्त 2022 में सेल हुईं.
इससे पहले स्कॉर्पियो N की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं.
महिंद्रा ने अगस्त में 59,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल कीं.

नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) लॉन्च की थी. इससे पहले लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई. इसके बाद यह देखना दिलचस्प है कि स्कॉर्पियो क्लासिक को ग्राहकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.

स्कॉर्पियो क्लासिक की 7,000 यूनिट्स बिकीं
बात करें अगस्त की सेल की तो कंपनी ने कुल 59,049 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की. वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक की 7000 से ज्यादा यूनिट्स इस दौरान बिकीं. 59,049 यूनिट्स में से 29,516 यूनिट्स UV यानी यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल हुईं.

यह भी पढ़ें : हीरो नए ब्रांड Vida के तहत ला रहा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, अक्टूबर में होगा लॉन्च

बोलेरो की भी तगड़ी डिमांड
जहां बोलेरो 8,246 यूनिट्स की सेल के साथ सबसे अधिक बिकने वाली महिंद्रा एसयूवी रही, वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक और एक्सयूवी 700 क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं. कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक की 7,056 यूनिट्स और XUV700 की 6,010 यूनिट्स सेल करने में कामयाब रही. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) की डिलीवरी इस दशहरे से शुरू होगी. पहली 25,000 यूनिट्स नवंबर तक ग्राहकों को सौंप दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें : CNG के साथ टोयोटा लॉन्च करेगी Baleno जैसी हैचबैक, सामने आई डिटेल

READ More...  XUV700 खरीदने का बना रहे हैं प्लान? 22 महीने की वेटिंग के लिए रहें तैयार

Mahindra XUV700 की वर्तमान में दो साल तक वेटिंग पीरियड (Z6 और Z8 वेरिएंट) है. Z2 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 22 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. टॉप-एंड AX7 L वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 19 महीने से घटकर लगभग 16 महीने हो गया है. अगस्त 2022 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट – एस और एस 11 में पेश किया गया था. कार की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रही. मॉडल लाइनअप को तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)