
उन्होंने आगे जारी रखा, ‘इन सब चीजों से पहले मैं भगवान को बहुत मानता था. 2012..13 और 14 में ऐसी सक्सेस देखी न कि मुझे लगा मैं भगवान हूं, लेकिन ‘देसी कलाकार’ के बाद भगवान ने कहा कि मैं भगवान हूं, तू घर पर बैठ अब. फिर मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ… 5-6 साल मैं बहुत बीमार रहा और इंटेस हो गया था वो. मैं 2015 मैं ठीक हो गया था. 2016 में मैं तीन महीने के लिए बाहर निकला. कपिल शर्मा भाई ने बुलाया शो पर, फिर और भी कहीं गया, लेकिन उसके बाद मैं और डीप चला गया, काफी कोलेप्स हो गया.’
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)