
हाइलाइट्स
24 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है.
18 गाड़ियां कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
यूपी-बिहार, दिल्ली के अहम शहरों से आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
नई दिल्ली. ट्रेन के जरिए सफर करने वाले करोड़ों भारतीयों में से कुछ यात्रियों का आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज 139 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 24 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. वहीं, 18 गाड़ियां देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि, अनुमान है कि मेंटनेंस से जुड़े कार्यों के लिए कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है.
पूर्ण और आंशिक रूप से रद्द हुई ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत कुछ अन्य राज्यों से होकर गुजरती हैं इसलिए इन राज्यों के बड़े शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा कि सफर पर निकलने से पहले आप ट्रेन का स्टेटस चेक करके घर से निकलें.
ये भी पढ़ें- सिर्फ एक मिनट में बुक होगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, काम आ सकती है ये ट्रिक
आज कैंसिल हुई ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने आज पठानकोट-ज्वालामुखी एक्सप्रेस, भिवंडी रोड, बीना-दमोह एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मनमाड़ स्पेशल, दिल्ली-शामली एक्सप्रेस, अजीमगंज-नलहटी पैसेंजर स्पेशल, रामपुर हाट-अजीमगंज पैसेंजर, आसनसोल-बोकारो सिटी मेमू, फिरोजपुर-जालंधर सिटी स्पेशल, लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल, जालंधर सिटी-होशियारपुर स्पेशल, मुजफ्फरपुर-पाटिलपुत्र मेमू, दरभंगा-पाटिलपुत्र स्पेशल और मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है.
वहीं, वाराणसी-पटना, हिसार-रेवाड़ी, काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. यानी ये गाड़ियां कुछ स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी.
इन राज्यों की ओर जाने वाली यात्री होंगे प्रभावित
इन ट्रेनों में देरी, रूट डायवर्ट और कुछ गाड़ियों के रद्द होने से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों से आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे. इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी दी गई है.
आप https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर विजिट करके ट्रेनों का करंट स्टेटस जान सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar new train, Bihar train full list, Indian railway
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 09:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)