e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a588e0a4a8e0a4bee0a4a4 e0a4b8e0a588e0a49fe0a587e0a4b2e0a4bee0a487e0a49f
e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a588e0a4a8e0a4bee0a4a4 e0a4b8e0a588e0a49fe0a587e0a4b2e0a4bee0a487e0a49f 1
  • सैटेलाइट्स के ऑप्टिकल सेंसर्स को पूरी तरह से तबाह करने में सक्षम.
  • लेजर वेपन को साल 1960 में किया गया था विकसित.

मॉस्को. रूस एक ऐसा लेजर वेपन (Laser Weapon) तैयार कर रहा है जो अंतरिक्ष में मौजूद उसके सैटेलाइट्स को दुनिया की नजरों से छिपाने का काम करेगा. स्‍पेस रिव्‍यू में आई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिलती है. रिपोर्ट की मानें तो इस हथियार को बनाने का आ‍इडिया बस यही है कि देश के जासूसी सैटेलाइट्स के ऑप्टिकल सेंसर्स को लेजर लाइट्स से कवर किया जा सके. लेजर टेक्‍नोलॉजी अब इतनी आगे बढ़ चुकी है कि कई देश इसकी मदद से सैटेलाइट को कवर करना बेहतर मानने लगे हैं.

अगर रूस की सरकार इस तरह का हथियार बनाने में सक्षम हो जाती है तो फिर वो देश के एक बड़े हिस्‍से को ऑप्टिकल सेंसर्स वाले सैटेलाइट्स की नजरों से बचा सकेगी. इसके अलावा इस टेक्‍नोलॉजी की मदद से आने वाले समय में ऐसे लेजर हथियार तैयार किए जा सकेंगे, जिनकी मदद से सैटेलाइट्स को पूरी तरह से अक्षम किया जा सकेगा. पहली लेजर को साल 1960 में विकसित किया गया था और तब से लेकर आज तक इसे कई तरह से प्रयोग किया जा चुका है.

श्रीलंका के हंबनटोटा में आ रहा चीन का जासूसी जहाज, भारत हुआ अलर्ट

लेजर को मिलिट्री के ऑपरेशंस में बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है. इसका सबसे अच्‍छा प्रयोग एयरबॉर्न लेजर (ABL) है जिसे अमेरिकी मिलिट्री ने शामिल किया था. अमेरिकी मिलिट्री ने इसकी मदद से कई बैलेस्टिक मिसाइल्‍स को ढेर किया था. एबीएल बोइंग 747 पर बड़े पैमाने पर फिट की गई है और ये बहुत ही ज्‍यादा पावरफुल है. इस प्रोग्राम को थर्मल मैनेजमेंट और केमिकल लेजर के रखरखाव के चलते बंद कर दिया गया था.

READ More...  गिरफ्तार ISIS आतंकी की खुफिया जानकारी भारत के साथ साझा करेगा रूस, नूपुर शर्मा थीं टारगेट

कैसे काम करेगा ये हथियार
रूस जो लेजर हथियार तैयार कर रहा है, उसे कलिना नाम दिया गया है. इसका मकसद उन सैटेलाइट्स के ऑप्टिकल सेंसर्स को पूरी तरह से अंधा कर देना है, जो इंटेलीजेंस के मकसद से तैनात किए गए हैं. जासूसी के लिए प्रयोग होने वाले सैटेलाइट्स में ऐसे ऑप्टिकल सेंसर्स का प्रयोग होता है जो लो-अर्थ ऑर्बिट होते हैं. धरती से कुछ सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी पर होते हैं. ऑप्टिकल सेंसर्स की मदद से इन सैटेलाइट् को कोई खास इंटेलीजेंस ग्राउंड स्‍टाफ तक पहुंचाने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है.

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े बिजली संयंत्र पर किया कब्ज़ा, यूक्रेन की बढ़ी चिंता

ऑप्टिकल सेंसर्स पर नजर रखेगा कलिना
कलिना लगातार ऑप्टिकल सेंसर्स पर नजर रखेगा और साथ ही इसके फंक्‍शंस एक टेलीस्‍कोप सिस्‍टम से पूरे होंगे। कलिना अपने रास्‍ते में आने वाले किसी भी सैटेलाइट को टारगेट कर सकेगा. माना जा रहा है कि ये 40,000 क्‍वॉयर मील तक के एरिया के लिए लगे सैटेलाइट को बेकार कर सकेगी. रूस ने साल 2019 में दावा किया था कि उसने पेरेसवेत नामक एक लेजर सिस्‍टम को तैनात किया है. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि ये कितना सफल रहा था. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Tags: Missile, Russia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  भारत ने जताया विरोध तो श्रीलंका ने चीन से जासूसी जहाज रोकने को कहा, जानें पूरा मामला