e0a4b8e0a58de0a4aee0a4bee0a4b0e0a58de0a49f e0a4a1e0a4bfe0a4aae0a589e0a49ce0a4bfe0a49f e0a4b8e0a58de0a495e0a580e0a4ae e0a4aee0a587
e0a4b8e0a58de0a4aee0a4bee0a4b0e0a58de0a49f e0a4a1e0a4bfe0a4aae0a589e0a49ce0a4bfe0a49f e0a4b8e0a58de0a495e0a580e0a4ae e0a4aee0a587 1

नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के एक ऋणदाता आरबीएल बैंक ने स्मार्ट डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. यह एक फ्लेक्सिबल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है जो ग्राहकों को रेगुलर मंथली सेविंग और टॉप-अप की सुविधा देती है. बैंक के अनुसार, ग्राहक इस स्कीम को ₹1,000 से भी कम राशि में शुरू कर सकते हैं साथ ही उसी डिपॉजिट में और पैसा जोड़ भी सकते हैं. आरबीएल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि “स्मार्ट डिपॉजिट एक लचीली सावधि जमा है जो बैंक अपने जमाकर्ताओं की सुविधा के लिए प्रदान करता है.

चक्रवृद्धि ब्याज के लाभ के साथ, ब्याज दर मासिक बचत और मैच्योरिटी तक बनाए रखी गई टॉप-अप राशि दोनों के लिए समान रहेगी. स्मार्ट डिपॉजिट पर ब्याज दरें वही होंगी जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होती हैं. डिपॉजिट पर ब्याज उचित दरों पर तिमाही अंतराल पर कंपाउंड किया जाता है.

ये भी पढ़ें: DA Hike : कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA में 2.73% का जोरदार इजाफा, 8 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान

कितना मिलेगा ब्याज
ग्राहकों के पास 15 महीने की अवधि के लिए रेगुलर कस्टमर को 7.55%, सीनियर सिटीजंस को 8.05% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.30% की दर से ब्याज मिलेगा. टॉप-अप की शुरुआत 50 रुपये से की जा सकती है. वहीं इसकी अवधि अधिकतम 60 महीनों के व न्यूनतम 6 महीने की हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में अचानक हुई नोटों की बारिश! बरसने लगे पैसे तो लूटने लगे लोग, फिर सामने आया सच

समय से पहले निकासी पर
स्मार्ट डिपॉजिट की अवधि के दौरान, ब्याज दर में बदलाव नहीं होगा. जल्दी निकासी की स्थिति में 1% की कटौती के बाद बैंक द्वारा स्मार्ट डिपॉजिट की अवधि के लिए प्रभावी दर पर ब्याज की गणना की जाएगी. हालांकि, सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस जो समय से पहले स्मार्ट डिपॉजिट वापस लेते हैं, वे किसी भी दंड के अधीन नहीं हैं.

READ More...  Reliance AGM 2022: पीएम मोदी के विजन पर मुकेश अंबानी बोले- विकास और स्थिरता का प्रतीक है भारत

जानें क्या हैं FD पर ब्याज दरें
बैंक ने 7 दिन से लेकर 364 दिन की एफडी पर इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इजाफे के बाद आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 3.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है. वहीं बैंक 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 4 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 4.50 पर्सेंट और 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 4.75 पर्सेंट, 181 दिन से 240 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट और 241 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है.

Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Fixed, Fixed deposits

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)