नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files), 53वें आईएफएफआई के ज्यूरी हेड नादव लापिड के विवादित बायन के बाद फिर से सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में इजरायली फिल्म निर्माता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर’ और ‘प्रोपेगेंडा’ बताया था. फिल्म के लीड एक्टर्स अनुपम खेर और पल्लवी जोशी के साथ-साथ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उनके बयान पर आपत्ति जताई.
विवाद ने तब एक नया मोड़ ले लिया, जब नादव लापिड के कमेंट को बॉलीवुड से समर्थन प्राप्त हुआ. नादव लापिड के बयान के समर्थन में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सामने आई हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अब जाहिर तौर पर दुनिया इसे लेकर काफी स्पष्ट है.’

(फोटो साभार: Twitter)
स्वरा भास्कर ने जैसे ही अपना ट्वीट पोस्ट किया, वैसे ही नेटिजेंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी भी एक असफल एक्ट्रेस की फिल्मों से बेहतर है जो खुद प्रोपेगेंडा करती हैं.’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैडम, अपने करियर की फिक्र करिए. आपकी सभी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन इतना नहीं होगा.’ एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘अपने काम पर ध्यान दें, अगर पेमेंट नहीं मिली तो क्या होगा.’

(फोटो साभार: Twitter)
‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर अनुपम खेर का रिएक्शन
अनुपम खेर ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की एक तस्वीर के साथ प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘शिंडलर्स लिस्ट’ की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी. 53वें आईएफएफआई में 22 नवंबर को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले एक्टर ने लिखा, ‘झूठ कितना भी बड़ा क्यों न हो, वह हमेशा सच्चाई से छोटा होता है.’
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी थी ‘द कश्मीर फाइल्स’
‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आईएफएफआई में भारतीय पैनोरमा सेक्शन का हिस्सा थी और 22 नवंबर को दिखाई गई थी. विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाया गया है. फिल्म में दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती ने भी अभिनय किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, Swara Bhaskar, The Kashmir Files, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 16:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)