
हाइलाइट्स
स्वीडन स्थित माल्मो शॉपिंग सेंटर में गोलीबारी
गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति की मौत
इस साल फायरिंग में अब तक 44 की मौत
स्टॉकहोम. सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की खबरें अक्सर अमेरिका से सामने आती है. लेकिन इस बार गोलीबारी की खबर स्वीडन से आई है. शुक्रवार को स्वीडन के एक शॉपिंग सेंटर में हुई गोलीबारी में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक हमले में घायल एक महिला अस्पताल में है, जहां उसका इलाज चल रहा है. आधिकारिक बयान के मुताबिक गोलीबारी में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दक्षिणी शहर माल्मो में हुई इस घटना के संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.
AFP के मुताबिक पुलिस ने घटना के आतंकी कनेक्शन से इनकार किया है. स्थानीय मीडिया ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि संदिग्ध ने भीड़ में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. बता दें कि जुलाई में माल्मो से लगभग 30 किलोमीटर दूर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन स्थित एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई थी.
रॉयटर्स के अनुसार स्वीडन में सामूहिक हिंसा के कारण हत्याएं बढ़ रही हैं और अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले यह मतदाताओं की चिंताओं में सबसे ऊपर है. पुलिस के अनुसार इस साल अब तक स्वीडन में 44 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिनमें से लगभग सभी हत्या संदिग्ध सामूहिक अपराध के संबंध में है. वहीं 2021 में 46 लोगों की मौत सामूहिक अपराध में हुई है.
माल्मो शहर के पुलिस प्रतिनिधि शनिवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों से शॉपिंग सेंटर जाने से बचने के लिए कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Shooting, World news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 10:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)