e0a4b9e0a482e0a4b8e0a4a4e0a587 e0a496e0a587e0a4b2e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a49f e0a485e0a49fe0a588e0a495 e0a4b8e0a587
e0a4b9e0a482e0a4b8e0a4a4e0a587 e0a496e0a587e0a4b2e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a49f e0a485e0a49fe0a588e0a495 e0a4b8e0a587 1

हाइलाइट्स

डीसीडब्ल्यू ने पूछा- ये मामले कोविड 19 के दुष्प्रभाव से तो नहीं जुड़े हैं?
ऐसे मामलों पर रणनीति बनाए सरकार, सावधानी पर जारी हो सलाह

नई दिल्ली. देश में अचानक मौत के बढ़ते मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शनिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर इन मौतों की जांच के लिए गठित किसी भी समिति का ब्योरा मांगा है. आयोग ने कहा, ‘‘इन घटनाओं ने गंभीर चिंता पैदा की है और अनुमान है कि कहीं मौत के इन मामलों का संबंध कोविड-19 से तो नहीं है.’’

मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए, डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि हाल में लखनऊ में अपने विवाह समारोह के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक दुल्हन की मृत्यु हो गई. इसी तरह, 16 वर्षीय एक किशोर की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई और मध्य प्रदेश में मंदिर की परिक्रमा करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को भी नोटिस जारी किया है.

डीसीडब्ल्यू ने पूछा- ये मामले कोविड 19 के दुष्प्रभाव से तो नहीं जुड़े हैं?
नोटिस के जरिए डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने इन मौतों की जांच के लिए संबंधित हितधारकों द्वारा गठित किसी भी समिति का ब्योरा मांगा है. इसमें ऐसी मौत के कारणों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ उन सावधानियों की भी मांग की है, जिन्हें लोगों को लेने की सलाह दी जानी चाहिए. डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘देश के सामने अचानक हुई मौत की कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं. इसको दर्शाने वाले कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवा और बुजुर्गों को नियमित कार्यों के दौरान अचानक मौके पर ही दम तोड़ते देखा जा सकता है. ऐसी मौत के कारणों की तत्काल जांच की जानी चाहिए. यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या ये मामले कहीं कोविड-19 से तो नहीं जुड़े हैं.’’

READ More...  अचानक से दुर्दांत नक्‍सलियों ने क्‍यों डाले हथियार? आंखें खोलने वाली है Inside Story

ऐसे मामलों पर रणनीति बनाए सरकार, सावधानी पर जारी हो सलाह
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए और लोगों को उन सावधानियों के बारे में सूचित करने के लिए सलाह जारी की जानी चाहिए, जो उन्हें बरतनी चाहिए.’’

Tags: COVID 19, DCW, Heart attack, New Delhi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)