e0a4b9e0a482e0a4b8e0a4b2 e0a4aee0a587e0a4b9e0a4a4e0a4be e0a495e0a580 e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b0e0a4bfe0a4aae0a58b

हाइलाइट्स

हंसल मेहता की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है
दोबारा कोरोना की चपेट में आए हंसल मेहता
हंसल मेहता ने दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी

Hansal Mehta Covid 19 Positive: सिटीलाइट्स, अलीगढ़ और शाहिद जैसी फिल्मों के डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. अपनी COVID रिपोर्ट का खुलासा उन्होंने खुद किया है और बताया है कि एक बार फिर उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने यह सूचना शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया और बताया कि इस बार उनके लक्षण ‘हल्के नहीं’ हैं.

हंसल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खबर साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘तो, मेरी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लक्षण बहुत हल्के नहीं हैं. पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि आवश्यक कदम उठाएं और कृपया सुरक्षित रहें.’

इस पोस्ट के साथ हंसल मेहता उन सेलेब्स की लंबी सूची में शामिल हो गए जिन्होंने इस साल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कुछ हफ्ते पहले, कई सेलेब्स ने COVID-19 से पॉजिटिव होने का जानकारी शेयर की थी. जिनमें कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान के नाम भी शामिल थे. इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा, टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने भी खुलासा किया था कि वह कोरोना की चपेट में आ गई हैं और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है.

Hansal Mehta, Hansal Mehta covid, hansal mehta covid positive, Hansal Mehta movies, Hansal Mehta news, हंसल मेहता, हंसल मेहता कोरोना पॉजिटिव, हंसल मेहता कोरोना, bollywood news, bollywood news in hindi

READ More...  Entertainment TOP-5: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट से मोना सिंह तक, पढ़िए टॉप-5 खबरें
हंसल मेहता का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @hansalmehta)

बता दें, ये दूसरी बार है जब हंसल मेहता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इससे पहले, 2021 में, उन्होंने खुलासा किया था कि उनके घर के छह लोगों की COVID 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा- ‘मेरे घर के छह लोग, जिनमें मैं भी शामिल था, COVID पॉजिटिव थे. हमारा बेटा गंभीर था. लेकिन हम असहाय थे क्योंकि हम बीमार भी थे. शुक्र है कि हम मुंबई में थे जहां अस्पताल के बिस्तर, ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध थीं. हम सभी उम्मीद करते हैं कि अब रिकवरी की राह पर है.’

Tags: Bollywood, Bollywood news, COVID 19

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)