
गाजा: गाजा के हमास (Hamas) अधिकारियों ने हत्या और इजराइल के साथ सहयोग करने के अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए गए पांच फलस्तीनी लोगों को रविवार को मौत की सजा दी. गृह मंत्रालय ने कहा कि इन लोगों को फांसी देने का उद्देश्य ‘सार्वजनिक प्रतिरोध और सुरक्षा हासिल करना’ है.
लेकिन मानवाधिकार समूहों ने इस्लामी उग्रवादी समूह की सैन्य और नागरिक अदालतों में निष्पक्ष जांच मानकों पर सवाल उठाया है. दोषी ठहराए गए दो लोग फलस्तीनी सुरक्षाबलों के सदस्य थे जिन्हें गोली मारी गई जबकि तीन लोगों को फांसी की सजा दी गई.
गौरतलब है कि फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रति वफादार सुरक्षाबलों के साथ भीषण संघर्ष के बाद हमास ने 2007 में गाजा पर नियंत्रण कर लिया था. फलस्तीनियन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, उसके बाद से हमास 180 लोगों के लिए मौत की सजा की घोषणा कर चुका है.
हमास और इजराइल के बीच 2007 के बाद से चार युद्ध और कई अन्य छोटे युद्ध लड़े गए हैं. हाल ही में दोनों के बीच मई 2021 में भीषण संघर्ष हुआ था. इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय संघ हमास को आतंकवादी संगठन मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hamas, Israel, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 05:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)