e0a4b9e0a4aee0a580e0a4b0e0a4aae0a581e0a4b0e0a483 e0a4b8e0a588e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a49ce0a4be e0a4b0e0a4b9e0a580
e0a4b9e0a4aee0a580e0a4b0e0a4aae0a581e0a4b0e0a483 e0a4b8e0a588e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a49ce0a4be e0a4b0e0a4b9e0a580 1

हमीरपुर.हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर  में जिला मुख्यालय के प्रतापनगर में बुधवार शाम 8 बजे के करीब चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. बुजुर्ग दंपति प्रतापनगर में शाम के वक्त टहल रहे थे. इसी दौरान हेलमेट पहने एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन को झपटने का प्रयास किया. चेन स्नैचिंग की इस वारदात में चेन टूट गई और हड़बड़ाहट में बाइक सवार युवक भी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई. महिला के गले पर भी इस घटना में हल्की चोट लगी है. सदर थाना पुलिस हमीरपुर को घटना के बारे में सूचित किया गया है.

महिला उर्मिला गुप्ता ने बताया कि वह अपने पति मुरारी लाल गुप्ता के साथ प्रताप नगर में घर से कुछ दूरी पर सैर करने के लिए निकली थी. इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनसे किसी व्यक्ति का नाम लेकर पता पूछा. जब महिला इंकार करते हुए आगे बढ़ी तो एक बार फिर युवक ने पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपटा मारा और चेन को स्नैच करने का प्रयास किया. उन्होंने शोर मचाया तो युवक घबरा कर भाग गया. महिला की सोने की चेन टूट कर कपड़ों पर फंस गई.

लोकल भाषा में कर रहा था बात

महिला ने बताया कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट लगाया था, जिस वजह से वह उसे पहचान भी नहीं पाई, लेकिन युवक स्थानीय भाषा में ही बात कर रहा था, जिससे यह लग रहा था कि युवक लोकल ही है. थाना प्रभारी सदर थाना हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि वारदात की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर टीम को इस मामले में छानबीन के निर्देश दिए गए हैं.

READ More...  त्योहारी सीजन में देहरादून के बाजारों में बढ़ी रौनक, फिर लौटा पुराना फैशन, इसकी है खास डिमांड?

Tags: Hamirpur, Himachal pradesh, Shimla News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)