e0a4b9e0a4ae e0a494e0a4b0 e0a486e0a495e0a58de0a4b0e0a4bee0a4aee0a495 e0a496e0a587e0a4b2e0a4a8e0a4be e0a49ae0a4bee0a4b9e0a4a4e0a587
e0a4b9e0a4ae e0a494e0a4b0 e0a486e0a495e0a58de0a4b0e0a4bee0a4aee0a495 e0a496e0a587e0a4b2e0a4a8e0a4be e0a49ae0a4bee0a4b9e0a4a4e0a587 1

हैदराबाद. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में जीत के बाद कहा टीम के बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि इसे और बेहतर करने की कोशिश जारी रहेगी. रविवार को निर्णायक मैच में मेहमान टीम को 6 विकेट से हराने के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. मैच के बाद टीम के प्रदर्शन के बारे में रोहित ने कहा, ‘हम सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. पिछले आठ या नौ मैचों से बल्लेबाजी शानदार रही है, लेकिन हम और आक्रामक खेलना चाहते हैं.’ गेंदबाजी के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, ‘गेंदबाजी मुख्य फोकस है. फील्डिंग में सुधार लगातार चलता रहता है और हम आगे भी करते रहेंगे.’

रोहित ने कहा कि अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की विशेष गुंजाइश है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बहुत सारे विभाग हैं (जिनमें सुधार की गुंजाइश है), खासकर हमारी अंतिम ओवरों की गेंदबाजी. वे दोनों (हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह) काफी समय बाद खेल रहे हैं. उनके (ऑस्ट्रेलिया के) मध्य और निचले क्रम को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. इस पर ध्यान नहीं देना चाहते. वे ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा.’ लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने तीन मैचों में आठ ओवरों में 99 रन दे डाले, लेकिन रोहित ने कहा कि एक सीरीज के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिये.

भारत ने वर्ल्ड चैंपियन को हराकर 5 बड़े काम पूरे किए, टी20 वर्ल्ड कप में भी रचेंगे इतिहास

READ More...  ऑस्ट्रेलिया से मैच के पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ बिताया क्वॉलिटी टाइम, फैंस ने लुटाया प्यार

शर्मा ने यह भी उम्मीद जताई कि हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह, दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे. हालांकि, दोनों एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन मुकाबला कड़ा होने वाला है. हर कोई चाहेगा कि हम टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. भुवनेश्वर भी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 12 से अधिक की औसत से रन दिये. रोहित ने कहा, ‘भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है. उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डैथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे.’

‘कोहली, विलियमसन की तरह गेंदबाज पर अपनी नजर रखें’ : दीप्ति शर्मा रन आउट पर बोले इयान बिशप

इस जीत के साथ, भारत ने अपनी 21वीं टी-20 जीत हासिल करने का एक अनूठा रिकॉर्ड भी हासिल किया, जो कि पुरुषों के टी-20 में किसी टीम द्वारा दर्ज किया गया सबसे अधिक रिकॉर्ड है. पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी-20 जीत के साथ रिकॉर्ड कायम अपने नाम रखा था. भारत को जीत के लिए 187 रन का स्कोर चाहिए था, जो पाना आसान नहीं था, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (48 गेंदों में 63 रन) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 69 रन) की शतकीय साझेदारी ने इसे संभव बनाया. साथ ही पांड्या के लिए लक्ष्य आसान कर दिया. शर्मा ने आगे कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में काफी सुधार किया है, जिसका उन्हें 27 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के दौरान फायदा मिलेगा.’

READ More...  IND vs NZ Playing 11: रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच, कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हैदराबाद एक खास जगह है. भारत की टीम और पूर्व आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के साथ हमारी बहुत सारी यादें हैं. यह एक महान अवसर था. हम एक शो करना चाहते थे और हमने अच्छा किया. टीम में सबसे अच्छा देखकर यह लगा कि हर खिलाड़ी गेंद और बल्ले के साथ आगे बढ़ रहे थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह टी20 क्रिकेट है और इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. मुझे लगा कि हमने मौके का फायदा उठाया. कभी-कभी यह मौका नहीं आता था, लेकिन यह एक ऐसी सीख है जिसे हम अपनाना चाहेंगे.’

(इनपुट भाषा से भी)

Tags: Australia, Rohit sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)