e0a4b9e0a4ae e0a49ae0a581e0a4aae0a49ae0a4bee0a4aa e0a495e0a4bee0a4ae e0a495e0a4b0e0a4a8e0a4be e0a4aae0a4b8e0a482e0a4a6 e0a495e0a4b0
e0a4b9e0a4ae e0a49ae0a581e0a4aae0a49ae0a4bee0a4aa e0a495e0a4bee0a4ae e0a495e0a4b0e0a4a8e0a4be e0a4aae0a4b8e0a482e0a4a6 e0a495e0a4b0 1

हाइलाइट्स

असम के सीएम ने साधा केजरीवाल पर निशाना
ट्वीट कर असम सरकार की पहलों को बताया
44,521 सरकारी स्कूलों में 2 लाख से अधिक शिक्षक

गुवाहाटी. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (himanta biswa sarma) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)  को फिर से टैग करते हुए ट्विटर पर शिक्षा क्षेत्र में विशेषकर चाय बागानों के लोगों के लिए अपनी सरकार की पहलों को सूचीबद्ध किया. शर्मा ने एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, ‘जब तक मजबूर नहीं किया जाता, हम चुपचाप काम करना पसंद करते हैं!’ उन्होंने कहा, ‘इस शैक्षणिक वर्ष में हमने चाय बागान श्रमिकों के बच्चों के लिए 100 माध्यमिक विद्यालय स्थापित किए हैं, 100 और पर काम चल रहा है. चाय बागान असम के सुदूर हिस्सों में स्थित हैं.’

वीडियो में दावा किया गया है कि असम में एक मजबूत स्कूल शिक्षा प्रणाली है, जिसमें 44,521 सरकारी स्कूलों में दो लाख से अधिक शिक्षक 65 लाख से अधिक छात्रों को पढ़ा रहे हैं. इसमें कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा कुल 1.18 लाख मध्याह्न भोजन कार्यकर्ता भी रखे गए हैं. वीडियो में कहा गया कि चाय बागान श्रमिकों के बच्चों के लिए इस शैक्षणिक सत्र में जहां 100 माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं, वहीं 100 अन्य स्कूल तथा 10 कॉलेज परियोजना की तैयारी के चरण में हैं.

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग 

इसमें अंत में कहा गया, ‘हम चुपचाप गुणवत्ता प्रदान करना पसंद करते हैं!’ दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच काफी समय से ट्विटर पर जुबानी जंग चल रही है और दोनों ही एक -दूसरे को अपने राज्य का दौरा करने तथा किए गए विकास कार्यों को देखने के लिए कह रहे हैं. केजरीवाल को टैग करते हुए शर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खराब परिणामों के कारण असम सरकार द्वारा स्कूलों का विलय किए जाने संबंधी एक खबर के जवाब में कहा कि स्कूलों को बंद करना कोई समाधान नहीं है.

Tags: Assam, CM Arvind Kejriwal, Himanta biswa sarma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  रेप केस के आरोपी को बचाने लिये थानेदार ने की 5 लाख की डील, ACB ने 2 दलालों समेत तीनों को दबोचा