
नई दिल्ली. अनुभवी और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने लंबे समय तक भारतीय टीम के साथी और स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की काफी तारीफ की है. 36 साल के अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के भारतीय क्रिकेट में योगदान की जमकर तारीफ की और कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारियों के बीच उन्हें अक्सर भुला दिया जाता है. पिछले कई वर्षों में शिखर धवन ने रोहित और विराट की तरह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में कई मैच जीते हैं, लेकिन वह अक्सर एक गुमनाम नायक बने रहे हैं.
2022 में जब रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे, तब शिखर धवन ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी. लेकिन रोहित शर्मा के 50 ओवर के फॉर्मेट में वापस आने के बाद उनसे कप्तानी वापस ले ली गई. वहीं, शुभमन गिल और ईशान किशन की शानदार पारियों के बाद शिखर धवन को इस साल की शुरुआत में वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया. और अब काफी कम उम्मीद है कि वह भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे.
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी
बावजूद इन सबके रविचंद्रन अश्विन ने शिखर धवन की तारीफों के पुल बांधे हैं. अश्विन ने कहा कि 37 साल का बाएं का यह सलामी बल्लेबाज हमेशा मुस्कान के साथ बैटिंग करता है. अश्विन ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक शानदार खेल दिखाया है और बैटिंग करते हुए उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रही है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” केवल जब टॉप 3 विफल रहे, तो हमें अतीत में समस्याएं हुईं. शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली… हम रोहित और विराट के बारे में तो बहुत बात करते हैं, लेकिन धवन एक दिग्गज हैं. वह चुपचाप अपना काम करते रहे. टीम इंडिया के लिए उस जगह को भरने के लिए एक बड़ा शून्य?
बता दें कि शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 2315, 6793, और 1759 रन बनाए हैं. धवन 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भी ‘मेन इन ब्लू’ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ravichandra Ashwin, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 10:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)