
हाइलाइट्स
हरभजन सिंह ने गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर पीसीए पर लगाए थे आरोप.
पीसीए के प्रमुख गुलजार इंदर सिंह चहल ने 13 अक्टूबर को दिया त्यागपत्र.
नई दिल्ली. पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के हेड गुलजार इंदर सिंह चहल 13 अक्टूबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अक्टूबर की शुरुआत में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आरोप लगाया कि पीसीए में गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं. हरभजन सिंह पीसीए के मुख्य सलाहकार भी हैं. इंदर सिंह ने इस बात की पुष्टि पीटीआई पर की है कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है.
गुलजार इंदर सिंह मई 2022 से पीसीए के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. हालांकि, भज्जी ने अपने पत्र में किसी भी अधिकारी के नाम का उल्लेख नहीं किया है. पूर्व गेंदबाज ने अपना पत्र पीसीए के सदस्यों और जिला इकाइयों को भी भेजा है. इसके अलावा हरभजन सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री को भी इस मामले को लेकर पत्र लिख चुके हैं.
‘मैं किसी भ्रष्टाचार को सहन नहीं करूंगा’- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने बिना किसी के नाम का खुलासा किए कहा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि पीसीए में भ्रष्टाचार या किसी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं. मैं इसे बिल्कुल सहन नहीं करूंगा. मेरे सामने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए.’ पीसीए के प्रतिनिधित्व को लेकर भज्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं पीसीए का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहा हूं. इस पर फैसला सदस्य करेंगे.’
बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई लताड़, सटीक जवाब से बंद कर दिया मुंह
इसके अलावा पूर्व स्पिन गेंदबाज ने एक और आरोप मोहली इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में टिकटों में हेराफेरी को लेकर लगाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harbhajan singh, Indian cricket, New Punjab CM
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 23:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)