
हाइलाइट्स
भारत महिला एशिया कप के फाइनल में आठवीं बार पहुंचा
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराया
भारत की फाइनल में भिड़ंत पाकिस्तान से हो सकती है
सिलहट. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का कहना है कि थाईलैंड के खिलाफ महिला एशिया कप (Women Asia Cup) सेमीफाइनल में 36 रन की पारी से उनका आत्मविश्वास लौट आया है. चोट के कारण हरमनप्रीत पहले दो मैच नहीं खेल सकी थीं. भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हराकर फाइनल में एंट्री मारी है.
हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा , ‘हमारी साझेदारी ( जेमिमा रोड्रिग्स और उनके बीच ) से हम अच्छा स्कोर बना सके. जब आप बहुत ज्यादा नहीं खेल रहे होते हैं तो आत्मविश्वास के लिए रनों की जरूरत होती है. अब अपने खेल को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है लेकिन मैं इस पर काम करती रहूंगी. टीम के लिए योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है.’
बकौल हरमनप्रीत, ‘ हमने अच्छी बल्लेबाजी की. थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाना आसान नहीं था. हमें काफी मेहनत करनी पड़ी. स्कोर बोर्ड पर 150 के करीब रन हों तो आत्मविश्वास मिलता है.’सात रन देकर तीन विकेट लेने वाली ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा , ‘वह किसी भी चरण पर गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहती है. ऐसे गेंदबाज का टीम में होना अच्छा रहता है.’ भारत का सामना शनिवार को फाइनल में श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा.
हरमनप्रीत ने कहा , ‘हम फाइनल के लिए तैयार है. सामने जो भी टीम होगी, हम रणनीति बनाकर उसके अनुरूप खेलेंगे.’ दूसरी ओर थाईलैंड की कप्तान एन चाइवाइ ने कहा , ‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट अच्छा सबक रहा. हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे.’ भारतीय टीम महिला एशिया कप के फाइनल में आठवीं बार पहुंची है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, India Vs Pakistan, Team india, Women Asia Cup
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 14:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)