e0a4b9e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4a3e0a4bee0a483 e0a495e0a581e0a4b0e0a581e0a495e0a58de0a4b7e0a587e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4b9e0a4b5e0a587

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जिला पुलिस ने जुगनु राहडा जिला करनाल के दोनों हाथ काटकर ले जाने की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा-1 की टीम ने जुगनू वासी राहडा के दोनों हाथ काटकर ले जाने के आरोपी अनिल उर्फ नीला वासी मोरखी हाल, दत्ता कालोनी, असंध रोड, पानीपत और हरदीप नायक वासी जामनी हाल, कवार्टर नम्बर 244 रेलवे कालोनी जीन्द को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग कार और दो कटर बरामद करने में सफलता हासिल की है.

क्या है मामला

नौ जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक के दोनों हाथ काट दिए थे और अपने साथ ले गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 01 लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी.

आपके शहर से (कुरुक्षेत्र)

हरियाणा
कुरुक्षेत्र

हरियाणा
कुरुक्षेत्र

मामले के तार हरियाणा प्रदेश का नामी गैंगस्टर अंकुश कमालपुरिया से भी जुड़ रहे हैं. कमालपुरिया का संबंध लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी है. फिलहाल अंकुश कमालपुरिया जेल में बंद है और SIT टीम उससे भी  पूछताक्ष के लिए गई थी.

क्या बोले एसपी कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के एसपी सुरेंदर भौरिया ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई थी. अलग-अलग जगह रेड की गई है. दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, कुल आठ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं और कुछ इनमें से जेल में बंद हैं. जिस युवक के हाथ काटे गए हैं , उस पर भी मामला दर्ज किया गया है और आरोपी पर ठेके के संचालक पर फायरिंग करने का आरोप है और वह हाल ही में जेल से बाहर आया है.

Tags: Gangwar, Haryana News Today, Haryana police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  असम: बाल विवाह विरोधी अभियान का असर! प्रेमी संग शादी करवाने से घरवालों ने किया इनकार तो 17 साल की लड़की ने उठाया खौफनाक कदम