
हिसार. हरियाणा के हिसार में नशा निरोधक पुलिस टीम ने उकलाना बरवाला हाईवे पर सुरेवाला चौक से तीन किलो 100 ग्राम अफीम बरामद कर कुल छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपियों में गांव बिठमड़ा के मोहित, गुरमीत, चमन, सुरेवाला निवासी बिंद्र सिंह, संदीप उर्फ सोनू, सिरसा के डींग मंडी का रहने वाले कुलदीप को गिरफ्तार किया है. सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली की कैंटर सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर सुरेवाला चौक के पास खड़े हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर लितानी मोड़ के पास पहुंची तो वहा एक कैंटर खड़ा दिखाई दिया. पुलिस पार्टी को देख कैंटर के पास खड़े तीन युवक भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पकड़ कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम गांव बिठमड़ा निवासी मोहित, गुरमीत और चमन बताया.
तलाशी लेने पर कैंटर के केबिन में चालक की सीट के पीछे दो पालिथिन की थैली बरामद हुई, जिनको चेक करने पर एक थैली से एक किलोग्राम 600 ग्राम और दूसरी थैली से एक किलोग्राम 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. बरामद अफीम और कैंटर को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोहित, गुरमीत और चमन के खिलाफ उकलाना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि ये अफीम चितौड़गढ़ से लेकर आए हैं और इसे संदीप उर्फ सोनू, बिंद्र सिंह और कुलदीप को देना था. ये लोग इसे लेने आ रहे है. पुलिस टीम ने मोहित , गुरमीत और चमन की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि संदीप उर्फ सोनू, बिंद्र सिंह और कुलदीप नशीले पदार्थों का व्यापार करते है. सुरेवाला निवासी संदीप उर्फ सोनू और बिंद्र सिंह कैंटर गाड़ी के मालिक है, जो मध्यप्रदेश और चितौड़गढ़ से माल डुलाई का काम करते है. साथ ही सामान के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी भी करते है. डींग मंडी सिरसा निवासी कुलदीप नशीले पदार्थों के व्यापार में इनका पार्टनर है. बिठमड़ा निवासी मोहित कैंटर गाड़ी पर चालक है और गुरमीत और चमन गाड़ी में कंडक्टर का काम करते है. मोहित, गुरमीत और चमन आयशर कैंटर में पुणे से मुर्गी दाना भर कर अंबाला के लिए चले थे. बीच रास्ते में इन्होंने चित्तौड़गढ़, राजस्थान से अफीम ली। अफीम को सुरेवाला चौक पर संदीप उर्फ सोनू, बिंद्र सिंह और कुलदीप को देना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drugs case, Drugs Peddler, Haryana police
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 10:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)