e0a4b9e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4a3e0a4bee0a483 e0a49ae0a4bfe0a4a4e0a58ce0a4a1e0a4bce0a497e0a4a2e0a4bc e0a4b8e0a587 e0a485e0a4ab
e0a4b9e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4a3e0a4bee0a483 e0a49ae0a4bfe0a4a4e0a58ce0a4a1e0a4bce0a497e0a4a2e0a4bc e0a4b8e0a587 e0a485e0a4ab 1

हिसार. हरियाणा के हिसार में नशा निरोधक पुलिस टीम ने उकलाना बरवाला हाईवे पर सुरेवाला चौक से तीन किलो 100 ग्राम अफीम बरामद कर कुल छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपियों में गांव बिठमड़ा के मोहित, गुरमीत, चमन, सुरेवाला निवासी बिंद्र सिंह, संदीप उर्फ सोनू, सिरसा के डींग मंडी का रहने वाले कुलदीप को गिरफ्तार किया है. सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली की कैंटर सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर सुरेवाला चौक के पास खड़े हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर लितानी मोड़ के पास पहुंची तो वहा एक कैंटर खड़ा दिखाई दिया. पुलिस पार्टी को देख कैंटर के पास खड़े तीन युवक भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पकड़ कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम गांव बिठमड़ा निवासी मोहित, गुरमीत और चमन बताया.

तलाशी लेने पर कैंटर के केबिन में चालक की सीट के पीछे दो पालिथिन की थैली बरामद हुई, जिनको चेक करने पर एक थैली से एक किलोग्राम 600 ग्राम और दूसरी थैली से एक किलोग्राम 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. बरामद अफीम और कैंटर को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोहित, गुरमीत और चमन के खिलाफ उकलाना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि ये अफीम चितौड़गढ़ से लेकर आए हैं और इसे संदीप उर्फ सोनू, बिंद्र सिंह और कुलदीप को देना था. ये लोग इसे लेने आ रहे है.  पुलिस टीम ने मोहित , गुरमीत और चमन की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.

READ More...  जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ रुपये मंजूर, बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगी

सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि संदीप उर्फ सोनू, बिंद्र सिंह और कुलदीप नशीले पदार्थों का व्यापार करते है. सुरेवाला निवासी संदीप उर्फ सोनू और बिंद्र सिंह कैंटर गाड़ी के मालिक है, जो मध्यप्रदेश और चितौड़गढ़ से माल डुलाई का काम करते है. साथ ही सामान के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी भी करते है. डींग मंडी सिरसा निवासी कुलदीप नशीले पदार्थों के व्यापार में इनका पार्टनर है. बिठमड़ा निवासी मोहित कैंटर गाड़ी पर चालक है और गुरमीत और चमन गाड़ी में कंडक्टर का काम करते है. मोहित, गुरमीत और चमन आयशर कैंटर में पुणे से मुर्गी दाना भर कर अंबाला के लिए चले थे. बीच रास्ते में इन्होंने चित्तौड़गढ़, राजस्थान से अफीम ली। अफीम को सुरेवाला चौक पर संदीप उर्फ सोनू, बिंद्र सिंह और कुलदीप को देना था.

Tags: Drugs case, Drugs Peddler, Haryana police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)