e0a4b9e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4a3e0a4bee0a483 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a4b2e0a4bfe0a4b5
e0a4b9e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4a3e0a4bee0a483 e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a4b2e0a4bfe0a4b5 1

हाइलाइट्स

आरोपी मनोज शनिवार रात मनीष और प्रिया के पास उनके कमरे पर मिलने के लिए आया था.
मनोज ने रात को मनीष की कनपटी पर गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया.

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके में एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप महिला के पूर्व प्रेमी पर है. जो आरोपी भी कुछ समय पहले तक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुका था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव जिरोली निवासी मनीष कुमार कुछ समय से प्रिया नाम की महिला के साथ धारूहेड़ा में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था. मनीष और प्रिया करीब 15 दिन पहले ही धारूहेड़ा में आकर रहने लगे थे. मथुरा के गांव सुनरख का रहने वाला मनोज कुमार शनिवार की रात को मनीष व प्रिया के पास उनके कमरे पर मिलने के लिए आया था.

इसी बीच मनोज ने रात को मनीष की कनपटी पर गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया. गोली लगने की सूचना के बाद मनीष के ताऊ का बेटा संतोष मौके पर पहुंचा और उसे रेवाड़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ बाद में मनीष को जयपुर रेफर किया गया था. जहाँ इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने मनोज के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. प्रिया पहले मनोज के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. जिससे छोड़कर वो मनीष के साथ रहने लगी थी. इस बात को लेकर मनोज में गुस्सा था. इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

READ More...  भारत की खोज: किस्सा कायस्थों की कैथी का

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:28 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)