
हाइलाइट्स
संवैधानिक ढांचे को नष्ट किया जा रहा, मीडिया पर हो रहा हमलाः राहुल
राहुल ने कहा कि सत्ता में आए तो संस्थाओं को आरएसएस से मुक्त करेंगे
रंगारेड्डी (तेलंगाना). भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी जमीन पर नहीं है सिर्फ हवा में है, लेकिन उनकी पार्टी मजबूत है और प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि इन चुनावों में उनका उपयोग किस तरह से किया जाना है.
राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार जनता को लूट रही है और दलितों एवं आदिवासियों की जमीन छीन रही है. उन्होंने कहा कि टीआरएस के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता. गुजरात की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात में कांग्रेस बहुत प्रभावशाली ढंग से चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में है. जमीन पर नहीं है. वह विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही है और ऐसे में उसका हव्वा खड़ा किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात में कांग्रेस मजबूत है. सत्ता के खिलाफ माहौल है. कांग्रेस यह चुनाव जीतेगी.’
सत्ता में आए तो संस्थाओं को आरएसएस से मुक्त करेंगेः राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ‘संस्थाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मुक्त कराया जाएगा और उनकी स्वतंत्रता बरकरार रखी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक होना और तानाशाही नहीं चलाना ‘कांग्रेस का डीएनए’ है, लेकिन दूसरे दलों से कब पूछा जाएगा कि वे अपने यहां चुनाव क्यों नहीं कराते.
संवैधानिक ढांचे को नष्ट किया जा रहा, मीडिया पर हो रहा हमलाः राहुल
राहुल गांधी ने कहा, ‘संवैधानिक ढांचे को नष्ट किया गया है. संस्थाओं पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया है. मीडिया पर हमला किया गया है. सिर्फ मीडिया ही नहीं, न्यायपालिका, नौकरशाही पर हमला हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये संस्था आरएसएस से मुक्त हों और इनमें स्वतंत्रता बनी रहे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Gujarat assembly elections, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 16:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)