e0a4b9e0a4bee0a482e0a497e0a495e0a4bee0a482e0a497 e0a4b8e0a581e0a4a8e0a4b5e0a4bee0a488 e0a495e0a587 e0a4a6e0a58ce0a4b0e0a4bee0a4a8
e0a4b9e0a4bee0a482e0a497e0a495e0a4bee0a482e0a497 e0a4b8e0a581e0a4a8e0a4b5e0a4bee0a488 e0a495e0a587 e0a4a6e0a58ce0a4b0e0a4bee0a4a8 1

हांगकांग: तियानमेन चौक नरसंहार की बरसी मनाने पर रोक के बावजूद कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में अदालत की सुनवाई के दौरान ताली बजाने और न्यायाधीश की आलोचना करने के आरोपी, हांगकांग के दो नागरिकों को बृहस्पतिवार को देशद्रोह का दोषी ठहराया गया. पादरी गैरी पांग मून युन और गृहणी चियू मेई यिंग को जनवरी में अदालत की सुनवाई को बाधित करने के मामले में अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. जनवरी की सुनवाई के दौरान तियानमेन चौक नरसंहार की बरसी मनाने वाले समूह के नेता को दूसरे लोगों को भड़काने के मामले में सुजा सुनाई गई थी.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1989 में बीजिंग के चर्चित तियानमेन चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर चीन की साम्यवादी सरकार ने टैंक की मदद से कार्रवाई की थी जिसमें कई लोग मारे गए थे. हांगकांग में वर्ष 2019 के दौरान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और वर्ष 2020 में विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद राजनीतिक कार्रवाई का दौर चला है और लोकतंत्र समर्थक समूह के कई प्रमुख कार्यकर्ताओं को या तो गिरफ्तार किया जा रहा है या उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj: फिल्मी दुनिया के ये भाई-बहन एक दूसरे पर छिड़कते हैं जान, फोटोज में देखिए बॉन्डिंग

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अलावा बड़े पैमाने पर (चीन की केंद्रीय सरकार से) असंतुष्टों पर उपनिवेश काल के देशद्रोह कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पांग और चियू के खिलाफ अदालत की अवमानना के बजाय देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया.

READ More...  फिनलैंड के बाद अब स्‍वीडन का नाटो में शामिल होने का फैसला, रूस ने फिर दी चेतावनी

Tags: Hong kong, Punishment

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)