
हाइलाइट्स
9 साल की लड़की को मेहंदी की खुशबू से पड़े दौरे
‘क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी’ में प्रकाशित हुई घटना
कहा- बाहरी कारणों दौरा पड़ने की अनोखी घटना
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल ने मंगलवार को बताया कि उनके सामने एक अनोखा मामला आया जिसमें नौ साल की एक बच्ची को हाथों पर मेहंदी लगाने के बाद उसकी महक से दौरे पड़ने लगे. सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस मामले में एक शोध पत्र ‘क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी’ के जनवरी, 2023 संस्करण में प्रकाशित हुआ है. बयान के अनुसार, अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के पास हाल ही में ‘एक अनोखा’ मामला आया जिसमें नौ साल की बच्ची को मेहंदी लगाने के बाद दौरे पड़ रहे थे.
अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि मेहंदी लगाने के बाद बच्ची को जब पहला दौरा पड़ा तो ‘अचानक वह बेहोश होकर गिर गई और 20 सेकंड तक उसका शरीर तड़फड़ाता रहा.’ उन्होंने बताया, हाल ही में उसे आगे की जांच के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक (कर्नल) पी. के. सेठी के अनुसार, ‘यह दौरा पड़ने का अनोखा मामला है, जहां मरीज को दौरा किसी बाहरी कारण की वजह से पड़ रहा था, जबकि सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है.’ सेठी ने कहा, ‘हमारे पास आए मामले में दौरा लगातार मेहंदी लगाने के कारण पड़ रहा था.’
मेहंदी की खुशबू से उसे दौरे पड़ रहे थे
चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में मरीज के दाहिने हाथ में मेहंदी लगायी गई. उन्होंने बताया कि मेहंदी की अपनी एक खुशबू होती है और जैसे ही उसे मरीज के हाथ पर लगाकर, हाथ सीने के पास ले जाया गया, उसे दौरा पड़ने लगा. सेठी ने बताया कि मेडिकल जांच में पता चला कि मरीज के हाथ या पांव में मेहंदी लगाने से उसे दौरे नहीं पड़ रहे हैं, बल्कि मेहंदी की खुशबू से उसे दौरे पड़ रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Sir Ganga Ram Hospital
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 23:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)