e0a4b9e0a4bee0a4a5 e0a4aae0a4b0 e0a4aee0a587e0a4b9e0a482e0a4a6e0a580 e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 9
e0a4b9e0a4bee0a4a5 e0a4aae0a4b0 e0a4aee0a587e0a4b9e0a482e0a4a6e0a580 e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 9 1

हाइलाइट्स

9 साल की लड़की को मेहंदी की खुशबू से पड़े दौरे
‘क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी’ में प्रकाशित हुई घटना
कहा- बाहरी कारणों दौरा पड़ने की अनोखी घटना

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल ने मंगलवार को बताया कि उनके सामने एक अनोखा मामला आया जिसमें नौ साल की एक बच्ची को हाथों पर मेहंदी लगाने के बाद उसकी महक से दौरे पड़ने लगे. सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस मामले में एक शोध पत्र ‘क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी’ के जनवरी, 2023 संस्करण में प्रकाशित हुआ है. बयान के अनुसार, अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के पास हाल ही में ‘एक अनोखा’ मामला आया जिसमें नौ साल की बच्ची को मेहंदी लगाने के बाद दौरे पड़ रहे थे.

अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि मेहंदी लगाने के बाद बच्ची को जब पहला दौरा पड़ा तो ‘अचानक वह बेहोश होकर गिर गई और 20 सेकंड तक उसका शरीर तड़फड़ाता रहा.’ उन्होंने बताया, हाल ही में उसे आगे की जांच के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक (कर्नल) पी. के. सेठी के अनुसार, ‘यह दौरा पड़ने का अनोखा मामला है, जहां मरीज को दौरा किसी बाहरी कारण की वजह से पड़ रहा था, जबकि सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है.’ सेठी ने कहा, ‘हमारे पास आए मामले में दौरा लगातार मेहंदी लगाने के कारण पड़ रहा था.’

मेहंदी की खुशबू से उसे दौरे पड़ रहे थे
चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में मरीज के दाहिने हाथ में मेहंदी लगायी गई. उन्होंने बताया कि मेहंदी की अपनी एक खुशबू होती है और जैसे ही उसे मरीज के हाथ पर लगाकर, हाथ सीने के पास ले जाया गया, उसे दौरा पड़ने लगा. सेठी ने बताया कि मेडिकल जांच में पता चला कि मरीज के हाथ या पांव में मेहंदी लगाने से उसे दौरे नहीं पड़ रहे हैं, बल्कि मेहंदी की खुशबू से उसे दौरे पड़ रहे थे.

READ More...  'राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया' : गुलाम नबी आजाद पर बरसे सचिन पायलट

Tags: Delhi news, Sir Ganga Ram Hospital

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)