e0a4b9e0a4bee0a4af e0a4aee0a587e0a4b0e0a580 e0a4b8e0a58de0a4b5e0a580e0a49fe0a580 e0a495e0a4be e0a4aee0a58be0a4ace0a4bee0a487e0a4b2

हाइलाइट्स

मोबाइल मेरी बीवी ने मुझे दिया था, मोबाइल लुटेरे ले भाग गए.
पल्सर सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए.

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के ग्राम उत्तरीपुरा उस वक्त नजारा देखने को मिला जब पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों का पीछा करता हुआ ई-रिक्शा चालक दिखा. आगे-आगे तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले और उसका पीछा करते हुए ई रिक्शा चालक चिल्लाता हुआ नजर आया. कुछ दूरी पर जाकर ई-रिक्शा चालक जोर-जोर से रोने लगा. मेरी स्वीटी का है, मोबाइल स्वीटी ने दिया था मुझे. मोबाइल मेरी बीवी ने मुझे दिया था, मोबाइल लुटेरे ले भाग गए.

बिल्हौर क्षेत्र ग्राम उत्तरीपुरा के श्री राम ई-रिक्शा चालक मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी अचानक पल्सर सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए. जब तक कि वह कुछ समझ पाता लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए, जिसके बाद ई-रिक्शा काफी दूर तक बाइक सवार उन लुटेरों का पीछा किया. मगर कहीं छूमंतर हो गए.

फटाफट प्यार! रात में ज‍िस प्रेम‍िका ने म‍िलने बुलाया, सुबह होते ही बन गई पत्‍नी, पढ़ें यह द‍िलचस्‍प लव स्‍टोरी

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश
कानपुर

उत्तर प्रदेश
कानपुर

ई-र‍िक्‍शा चालक रोते-रोते वह सिर्फ एक ही बात कह रहा था कि यह उसकी पत्नी ने उसे मोबाइल गिफ्ट किया है. उस की स्वीटी का मोबाइल लुटेरे ले गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बिल्हौर प्रभारी निरीक्षक ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. क्योंकि ना तो ई रिक्शा चालक लुटेरों का नंबर ठीक से पढ़ पाया और ना ही आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है. फिर भी पुलिस इसे पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पीड़ित ई रिक्शा चालक मायूस और परेशान बस एक बात बार-बार दोहरा रहा था कि यह मेरी स्वीटी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर मोबाइल दिया लुटेरे से ले गए और यह कहते हुए उसकी आंख में आंसू भी आ गए

Tags: Kanpur news, UP news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  विदेशी हथियारों को रिप्लेस करेंगे 'मेड इन इंडिया' वेपन, सेना प्रमुख मनोज पांडे ने दिए बड़े संकेत