
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू के मनोज कुशवाहा को 3649 मतों से हरा दिया. हार-जीत को लेकर जहां दोनों तरफ जश्न और शोक की लहर है, वहीं कुढ़नी उपचुनाव में 10000 वोट लाने वाली VIP पार्टी इस हार पर भी जश्न मना रही है. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कुढ़नी उपचुनाव में हार मिलने के बावजूद कुढ़नी के लोगों के बीच घी के लड्डू बांटे हैं.
मुकेश सहनी ने ये लड्डू रिजल्ट के दिन बनावाए थे. बताया जा रहा है कि दरअसल, सहनी जीत को लेकर निश्चिंत थे, इसके लिए उन्होंने अपने आवास पर करीब एक टन शुद्ध घी के लड्डू बनवाए थे. हालांकि, चुनाव में उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के नीलाभ कुमार को महज 10 हजार वोट ही मिल पाए. हालांकि, चुनाव में मिली हार के बावजूद भी उन्होंने लड्डू बांटने का फैसला लिया.
शनिवार को कुढ़नी के अलग अलग इलाकों में लड्डू बांटने आए मुकेश सहनी ने बताया कि वो रिजल्ट से खुश हैं, क्योंकि वो वोट उन्होंने अपनी काबिलियत से लाए हैं, उन्हें सभी वर्गों ने सहयोग किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार लालू, नीतीश और रामविलास पासवान के बाद मैं चौथा नेता हूं जो खुद की मेहनत से नेता बना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 15:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)