
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम क्या टी20 में सीरीज जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? यह सवाल सभी के मन में है. ऐसा इसलिए क्योंकि पंड्या ने अभी तक जिन टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई की है उसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा.
भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर अभी तक श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज खेली है जिसमें उसे 4 में जीत मिली है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. टीम इंडिया मेहमानों के खिलाफ अपने घर में अजेय है. जहां तक हार्दिक की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी कप्तानी में लगातार दो टी20 सीरीज जीती है.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को फ्री में कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की डीडी फ्री डिश के DD Sports चैनल पर देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. साथ ही लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 22:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)