
लंदन. भारतीय क्रिकेट टीम के 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट से उबरने के बाद प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. स्टार ऑलराउंडर का जलवा पहले पहल आईपीएल में देखने को मिला. इसके बाद वह देश के लिए लगातार मैच विनिंग प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जलवा बिखेरने के बाद वह वनडे सीरीज में भी धमाल मचा रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबल में जहां अन्य गेंदबाज विकेट निकालने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रहे हैं. वहीं पंड्या की गेंदों पर विपक्षी खिलाड़ी बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह चाहकर भी उनके सामने संभल नहीं पा रहे हैं.
हाल यह है कि पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में देश के लिए सात ओवरों में चार विकेट चटका चूके हैं. पंडया का एकदिवशीय क्रिकेट में यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने आज के मुकाबले में विपक्षी टीम के जिन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है उसमें जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, कैप्टन जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन का विकेट शामिल है.
यह भी पढ़ें- Video: मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में बेयरस्टो और जो रूट को बनाया शिकार, खाता तक नहीं खोल पाए
मैनचेस्टर में पंड्या के कातिलाना गेंदबाजी को देख आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाई. फ्रेंचाइजी ने फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की एक तस्वीर शेयर करते हुए स्टार खिलाड़ी की सराहना की है. इस तस्वीर में फिल्म के कैरेक्टर मुन्ना भैया माधुरी यादव के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में लिखा गया है, ‘जलवा है हमारा यहां.’
Everytime Hardik Pandya comes in to bowl: pic.twitter.com/oIkFmeVTR5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 17, 2022
यही नहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने भी ट्वीट करते हुए पंड्या की तारीफ की है. फ्रेंचाइजी ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘भरोसा रखिए पुराने खिलाड़ी हैं.’
Everytime #TeamIndia needs a breakthrough
Hardik Pandya: pic.twitter.com/OpgmmzrQH1
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 17, 2022
इन दोनों फ्रेंचाइजी के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम ने भी स्टार खिलाड़ी की सराहना की है. फ्रेंचाइजी ने लिखा है, इंग्लिश विकेट चटकाने का खतरनाक फॉर्मूला. फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में पंड्या विकेट लेने के बाद पंत के साथ जश्न मना रहे हैं.
‘s formula to bag dangerous English wickets right now #OneFamily #ENGvIND @hardikpandya7 @BCCI pic.twitter.com/ZczJLF6kwy
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 17, 2022
बता दें आज के मुकाबले से पहले एकदिवशीय क्रिकेट में पंड्या का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन खर्च कर तीन विकेट था. पंड्या ने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 66 वनडे मुकाबले खेलते हुए 61 पारियों में 63 विकेट चटकाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardik Pandya, India Vs England, Kolkata Knight Riders, Mumbai indians, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 19:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)